सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी का चाचा शिवपाल और राजभर को दो टूक, कहा जहां मिले सम्मान, वहां जा सकते हैं’
लखनऊ :सपा ने शिवपाल सिंह यादव को लेकर एक बड़ा फैसला किया है. सपा ने शनिवार को एक खुला खत लिखा कहा शिवपाल सिंह यादव को जवाब दिया है. सपा ने एक पत्र में साफ कहा है कि शिवपाल कहीं भी जाने के लिए स्वतंत्र हैं. सपा ने लिखा- माननीय शिवपाल सिंह यादव जी, अगर आपको लगता है, कहीं ज्यादा सम्मान मिलेगा तो वहां जाने के लिए आप स्वतंत्र हैं.आप को बताते चलें कि शिवपाल यादव ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव पर सम्मान ना देने का आरोप लगाया था. अब पार्टी ने चाचा शिवपाल सिंह यादव को एक खत में लिखकर जवाब दिया है. और इसके साथ ही सपा ने ओमप्रकाश राजभर को भी चिट्ठी लिखी है. इसमें राजभर को पार्टी छोड़ने का साफ संकेत दे दिया है. पत्र में लिखा- ओमप्रकाश राजभर जी, समाजवादी पार्टी लगातार भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ लड़ रही है. आपका भारतीय जनता पार्टी के साथ गठजोड़ है और लगातार भाजपा को मजबूत करने के लिए काम कर रहे हैं. अगर आपको लगता है, कहीं ज्यादा सम्मान मिलेगा तो वहां जाने के लिए आप स्वतंत्र हैं.
सपा के संकेत मिलने के बाद प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव का बयान भी आया है.जिसमे शिवपाल यादव ने ट्वीट किया और कहा- मैं वैसे तो सदैव से ही स्वतंत्र था, लेकिन समाजवादी पार्टी द्वारा पत्र जारी कर मुझे औपचारिक स्वतंत्रता देने हेतु सहृदय धन्यवाद. उन्होंने आगे कहा कि राजनीतिक यात्रा में सिद्धांतों और सम्मान से समझौता अस्वीकार्य है