November 20, 2024

रात्रि शिविर क्रेडिट कैम्प के अंतर्गत भारतीय स्टेट बैंक शाखा चकर नगर ने राजपुर गांव में किया रात्रि चौपाल का आयोजन

 

इटावा चकरनगर :कार्यक्रम का उद्धघाटन मुख्य प्रबंधक क्रेडिट वीरेंद्र कुमार शर्मा, शाखा प्रबंधक साहब सिंह ने संयुक्त रुप से दीप जलाकर किया गया। क्रेडिट कैंप मैं

10 सीसीएल लोन एसएचजी के अंतर्गत 60 लाख रूपये के डेयरी योजना में 2 लोगों को 2लाख किसान क्रेडिट कार्ड योजना में 13 लोगों को 35 लाख पीएमएफएमई योजना में एक 1400000 व अंबेडकर प्रोत्साहन ऋण योजना में 1लाख3 तीस हजार रुपए रात्रि चौपाल में लोन स्वीकृत व वितरण किया गया

मुख्य प्रबंधक व शाखा प्रबंधक ने

सभी ऋण योजनाऐं ,एसबीआई बीमा योजनाऐं ,पेंशनरों को ऋण,केसीसी ऋण पशुपालन डेरी ,गोल्ड लोन सहित दर्जनों ऋण योजनाओं के बारे में विधवत जानकारी सांझा की।साथ हीं उन्होंने कहा कि आप कभी यह न सोचें कि बैंक बड़े कारोबारियों के लिए है।हम आपको भरोसा दिलाते है ।यह बैंक हर एक किसान का है।और हमेशा आपके सुख दुख में आपके साथ खड़ा रहेगा।

सीएम सेल्स भवानी शंकर गणेश जी कृषि डेक्स ऑफिसर श्री बीपी मिश्रा जी आरवीओ इटावा , फील्ड ऑफिसर संजीव वर्मा, प्रमोद पांडेय ,धंर्मेन्द्र,प्रमोद सिंह कृषि विभाग,भाजपा मंडल अध्यक्ष राजावत,एफपीओ डायरेक्टर रज्जन सिंह ग्राम प्रधान सुनीता देवी सत्येंद्र सिंह,विमल कुमार सहित भारी संख्या में किसान आदि मौजूद रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *