वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा जनपद के प्रत्येक थाना व चौकियों में वॉल पेन्टिंग के जरिये शुरु की गयी नयी पहल ।
थाने की कार्यवाही से असंतुष्ठ फरियादी सम्बंधित क्षेत्राधिकारी कार्यालय से सम्पर्क कर करा सकेंगे अपनी शिकायत का निस्तारण ।
फरियादियों की सहायता / शिकायतों के निस्तारण हेतु प्रत्येक थाना / चौकी की दीवारों पर सम्बंधित क्षेत्राधिकारी के मो0न0 व कार्यालय के पते की कराई गयी है वॉल पेन्टिग ।
दिनांक 16-07-2022 से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा जनपद वासियों की शिकायत के त्वरित एवं गुणवक्तापूर्ण निस्तारण हेतु जनपद के समस्त थानों व चौकी क्षेत्रों में “थाने की कार्यवाही से असंतुष्ठ होने पर क्षेत्राधिकारी के कार्यालय पर सम्पर्क करें” लिखित वॉल पेन्टिंग अंकित करायी गयी है ।
जिससे थाने की कार्यवाही से असंतुष्ठ फरियादी अपनी शिकायत सम्बंधित क्षेत्राधिकारी से फोन पर सम्पर्क कर या उनके कार्यालय पर मिलकर अपनी समस्या का निस्तारण करा सकते हैं ।
इस पहल का मुख्य उद्देश्य आमजन की समस्या का त्वरित व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करना है । जिससे आमजन को थाना / चौकियों / पुलिस कार्यालय के अनावश्यक चक्कर ना काटने पडें, उनको प्रथमतः थाना स्तर अथवा सम्बंधित क्षेत्राधिकारी कार्यालय स्तर से ही अपनी समस्या का समाधान मिल जाये ।
चलाये जा रहे *वॉल पेन्टिंग अभियान* के क्रम में जनपद में अभी तक कुल *110 वॉल पेन्टिंग* करायी जा चुकी है ।