मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दिनेश कुमार प्रेमी द्वारा स्वास्थ्य केंद्रों का किया निरीक्षण
आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी अधोहस्ताक्षरी द्वारा शहरी क्षेत्र जनपद फिरोजाबाद में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दीदामई, नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हाजीपुरा एवं रहमतनगर क्षेत्र में निरीक्षण किया गया तो निम्नलिखित स्थिति पायी गयी-
1- सर्वप्रथम प्रातः 09.55 बजे नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हाजीपुरा जनपद फिरोजाबाद पर निरीक्षण किया गया जहाँ पर डा0 इमरान सलीम, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी नगरीय पी.एच.सी. हाजीपुरा, श्रीमती रीना ए.एन.एम., श्रीमती गौरी तौमर ए.एन.एम. श्रीमती सरोज ए.एन.एम., श्रीमती कमल लता ए.एन.एम., श्रीमती आरती यादव ए.एन.एम., श्री अजय एल.टी., श्री प्रमोद कुमार टी.बी.एच.वी., श्रीमती मीरा देवी स्टाफ नर्स अनुपस्थित पाये गये। जिनका अनुपस्थित अवधि का वेतन/मानदेय कटौती के लिये निर्देशित किया गया।
2- प्रातः लगभग 11.30 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दीदामई पर निरीक्षण किया गया जहाँ पर डा0 कुलदीप कुमार आयुष चिकित्सक , श्री रवीकान्त टी.बी.एच.वी., अनुपस्थित पाये गये तथा श्री हेम कुमार सोनी लिपिक, दिनांक 11.07.2022 से दिनांक 22.07.2022 तक लगातार अनुपस्थित पाये गये। जिनका अनुपस्थित अवधि का वेतन/मानदेय कटौती के लिये निर्देशित किया गया।
3- उक्त के उपरान्त रहमत नगर क्षेत्र में संक्रामक रोग नियंत्रण अभियान के तहत निरीक्षण किया गया जहाँ पर मो0 नफीस, इस्फाक एवं रहिमत के घरों में डेंगू का लार्वा पाया गया जिसे तत्काल नष्ट कराया गया एवं नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की गयी साथ ही आम जनमानस को जागरूक किया गया कि वह नियमित रूप से कूलर, गमलों, फ्रिज के पीछे की ट्रे, टायर, एवं छतों पर पड़े वर्तनों को साफ करें एवं कहीं भी जल-भराव न होने दे
1- सम्बन्धित अधीक्षक/प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, सी0एच0सी0/ पी0एच0सी0 CHC दीदामई/ नगरीय PHC हाजीपुरा को सूचनार्थ एवं अनुपालनार्थ।
2- लेखा अनुभाग कार्यालय/एन0एच0एम0 को इस आदेश के साथ कि उक्त अनुपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों का अनुपस्थि अवधि का वेतन बिना मुख्य चिकित्सा अधिकारी फिरोजाबाद की संस्तुत (अनुमति) के आहरित न किया जाये।