जलनिकास के अभाव में असदपुर हुआ जलमग्न
*महेवा ब्लॉक के ग्राम पंचायत असदपुर में आज हुई बारिश का पानी लोगों के घरों तक पहुंच गया। दरअसल पिछले लंबे समय से गांव में जलनिकास का उचित प्रबंध नही हो सका जिसकी वजह से आज हुई जोरदार बारिश का पानी तालाब से होकर लोगों के घरों तक पहुंच गया। जलभराव से लोगो का जनजीवन काफी प्रभावित हुआ है। घरों के बाहर भरे गन्दे बदबूदार पानी ने लोगों का सांस लेना दुस्वार कर दिया है। इस जलभराव से गांव में संक्रामक रोग फैलने की आसंका बनी हुई है। वहीं दूसरी ओर पहली बारिश ने ही सरकारी कार्य की पोल खोल दी। दरअसल गांव के पानी को गांव से बाहर ले जाने के लिए अधूरे नाले का निर्माण कराया गया था, आज लगभग 100 फ़ीट लम्बे नाले की दीवार गिर गयी। जबकि इस नाली का निर्माण अभी कुछ माह पूर्व ही करवाया गया था। और आज पहली बारिष भी नहीं झेल सकी ये नाली*
*पिछले लंबे समय से जलनिकास के लिए लगातार सम्बंधित अधिकारियों को अवगत कराया जा रहा है लेकिन अभी तक कोई उचित प्रबंध नहीं किया गया है। औऱ इसी कारण आज तालाब का गन्दा पानी मोहल्ले के लोगों के घरों तक पहुंच गया है।*