नो हेलमेट नो पेट्रोल अभियान अपडेट दिनाँक
शासन की शीर्ष प्राथमिकताओं में शामिल सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु एवं दुर्घटना में होने वाली मृत्यु दर को कम करने के क्रम में आज दिनाँक 21/07/2022 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा थाना रसूलपुर पर हेलमेट वितरण कर आमजनों को हेलमेट का उपयोग करने के प्रति जागरुक किया गया ।
जनपद में पेट्रोल पम्प एसोशिएसन के सहयोग से दिनांक 06/07/2022 से नो हेलमेट नो पेट्रोल अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें लोगो को हेलमेट पहनने हेतु जागरुक किया जा रहा है । अभियान के अन्तर्गत अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में हेलमेट पहनने की वजह से अब तक कुल 11 लोगो की जान बची है । जिसमें कल दिनाँक 20-07-2022 को थाना नारखी क्षेत्र मे सडक दुर्घटना में हेलमेट पहनने की वजह से एक व्यक्ति की जान बच सकी थी परन्तु पीछे बाइक पर बैठी महिला जो हेलमेट नहीं लगाई हुयी थी, उसकी असमय मृत्यु हो गयी । आज महोदय द्वारा ना सिर्फ चालकों को अपितु पीछे बैठने वालों के लिये भी हेलमेट वितरण कर उन्हें भी हेलमेट लगाने हेतु जागरुक किया गया ।
एसएसपी महोदय द्वारा सभी आमजनों से अपील की गयी है कि आपका जीवन अमूल्य है घर पर आपका परिवार आपका इन्तजार कर रहा है । सभी आमजन हेलमेट जरुर पहनने क्योकि आपके द्वारा पहना गया हेलमेट आपके जीवन और मृत्यु के बीच का अन्तर बन सकता है । अतः सभी यातायात के नियमों का पालन अवश्य करें एवं अपने रिश्तेदारों पर पडोसियों को हैलमेट लगाने के प्रति जागरूक करें । पुलिस के डर से नहीं अपनी स्वंय की सुरक्षा हेतु हैलमेट लगाएँ और एक जिम्मेदार नागरिक का फर्ज निभाएँ।
समस्त थाना प्रभारी एवं यातायात प्रभारी द्वारा अभियान के अन्तर्गत अपने-2 थाना क्षेत्रान्तर्गत खासकर दुपहिया वाहनों पर हैलमेट लगाकर न चलने वालों के विरूद्ध प्रभावी विधिक कार्यवाही की जा रही है ।