November 20, 2024

नीलकंठ मंदिर की सफाई व्यवस्था का लिया जायजा

  1. इटावा। नगर पालिका परिषद के चेयरमैन प्रतिनिधि फुरकान अहमद ने श्रावण मास के प्रथम सोमवार को नीलकंठ मंदिर पर सफाई और पेयजल व्यवस्था का आज निरीक्षण किया जिसमें उन्हें सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद मिलीं।
    नगर पालिका परिषद के चेयरमैन प्रतिनिधि फुरकान अहमद ने निरीक्षण के बाद बताया कि श्रावण मास के प्रथम सोमवार को नीलकंठ मंदिर पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सफाई और पेयजल की व्यवस्था की गई है। सावन के पूरे महीने यहां सफाई और पानी की बेहतर व्यवस्था रहेगी इसके लिए सफाई निरीक्षकों व जलकल विभाग को निर्देशित किया गया है। उन्होंने बताया कि श्रावण मास के प्रत्येक सोमवार को नीलकंठ मंदिर पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु पूजा अर्चना करने आते हैं। उन्होंने बताया कि नीलकंठ मंदिर के अलावा शहर के सभी शिवसलयों मे श्रावण मास के दौरान सफाई और पेयजल की व्यवस्था चाक चौबंद रहेगी। इस अवसर पर सफाई एंव खाद्य निरीक्षक एन एल कुशवाहा, सुरेंद्र कुमार, सफाई नायक आशू, लाखन, सहदेव के अलावा नीलकंठ मंदिर कमेटी के अध्यक्ष राजेश बाजपेई, उपाध्यक्ष लाल दिग्दर्शन सिंह, महसमन्त्री राजीव मिश्रा एड. कोषाध्यक्ष कृष्णकांत दीक्षित, अंकित दीक्षित आदि मौजूद रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *