November 19, 2024

लखनऊ :- कांवड़ यात्रा के मार्ग पर नहीं खुलेंगी शराब और मांस की दुकानें, योगी सरकार ने जारी किए आदेश

लखनऊ: गुरुवार 14 जुलाई से सावन माह की शुरुआत के साथ ही शिव भक्तों का एक जत्था प्रस्थान करने जा रहा है. उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि रूट पर कोई भी शराब और मांस की दुकान नहीं खुलेगी। सीएम योगी के आदेश के बाद पूरा यूपी प्रशासन हरकत में आ गया है. प्रशासन ने मार्ग में शराब और मांस की दुकानों को बंद रखने का आदेश जारी किया है। इस आदेश के बाद मेरठ में शराब और मांस की दुकानों को तिरपाल से ढकने का काम शुरू हुआ ताकि कांवड़ियों को ये दुकानें न दिखें. वहीं प्रशासन ने कांवड़ यात्रा को लेकर भी आदेश जारी कर दिया है. आदेश के अनुसार कांवड़ यात्रा के दौरान तलवार, लाठी और त्रिशूल आदि हथियार ले जाना भी प्रतिबंधित रहेगा।यदि इनमें से कोई भी सीमा पर तलाशी के दौरान पाया जाता है, तो उसे वहीं जब्त कर लिया जाएगा। इस संबंध में यूपी और उत्तराखंड दोनों प्रशासनों की ओर से आदेश जारी कर दिए गए हैं।बताया जा रहा है कि इस साल बड़ी संख्या में कांवड़िये सड़कों पर नजर आने वाले हैं. कांवड़ यात्रा को लेकर प्रशासन भी खास एहतियात बरत रहा

उत्तर प्रदेश ब्यूरो हेड हिमांशु तिवारी की खास रिपोर्ट

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *