इटावा सूचना अधिकारी नीलम जी का इटावा एक्सप्रेस टीम ने प्रतीक चिन्ह देकर किया सम्मानित
*सच्ची निष्ठा ईमानदारी के लिए जानी जाती हैं सूचना अधिकारी श्रीमती नीलम पाल*
इटावा: आपको बताते चलें कि इटावा सूचना अधिकारी श्रीमती नीलम पाल जी का इटावा एक्सप्रेस टीम ने इटावा एक्सप्रेस हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया आपको बताते चलें कि पूर्व में रहे इटावा सूचना अधिकारी श्री मातादीन 30 जून को सेवानिवृत्त हो चुके है उनके बाद दिनांक 14 जुलाई 2022 से (वर्तमान) में श्रीमती नीलम पाल ने इटावा सूचना अधिकारी का कार्यभार संभाला इससे पहले औरैया में सूचना अधिकारी के पद पर तैनात रही जनपद औरैया में इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया के माध्यम से समय समय पर लोगों को जिला प्रशासन से संबंधित जानकारी प्रदान करती रही है। जनपद औरैया में सच्ची निष्ठा ईमानदारी में जानी जाती रही श्रीमती नीलम पाल व जनपद औरैया में सूचना विभाग कार्यालय में किसी भी प्रकार की लापरवाही किसी भी कर्मचारी को नहीं करनी दी वह अपनी ड्यूटी को सख्ती से पालन करने में जानी जाती रही औरैया का कार्यभार देखते हुए इटावा एक्सप्रेस टीम के संपादक राजीव कुमार यादव वं विनीत कुमार ने श्रीमती नीलम पाल को इटावा की धरती पर आने पर इटावा एक्सप्रेस टीम ने इटावा एक्सप्रेस न्यूज़ का प्रतीक चिन्ह देकर उनका भव्य स्वागत किया और इटावा सूचना अधिकारी श्रीमती नीलम पाल से इटावा एक्सप्रेस न्यूज़ की तरफ से आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास किया है कि जनपद इटावा में भी इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया के माध्यम से समय समय पर लोगों को जिला प्रशासन से संबंधित जानकारी प्रदान करती रहेंगी जिसमें उपस्थिति रहे इटावा एक्सप्रेस संपादक राजीव यादव, उप संपादक विनीत कुमार कानपुर मंडल ब्यूरो चीफ पवन सिंह, जिला ब्यूरो चीफ नंदकिशोर शाक्य , क्राइम रिपोर्टर आशुतोष दुबे, तहसील रिपोर्टर भरथना रामनरेश पोरवाल, ब्लॉक रिपोर्टर भरथना अंकित गौतम ,रंजीत सिंह, इटावा सिटी रिपोर्टर शशीकांत यादव आदि लोग उपस्थित रहे