November 20, 2024

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर की समीक्षा बैठक सम्पन्न

 

जिलाधिकारी ने राजस्व वसूली की प्रगति खराब पाये जाने पर डिप्टी कमिश्नर वाणिज्य तथा जसरा एवं सिरसा के मण्डी सचिवों का वेतन रोकने एवं कई अधिकारियों से स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के दिए निर्देश

जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में बुधवार को संगम सभागार में कर-करेत्तर की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने लक्ष्य के सापेक्ष कम वसूली पाये जाने पर वाणिज्यकर के डिप्टी कमिश्नर कारपोरेट सेक्टर श्री मिलन देवराज से स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के साथ ही उनका वेतन भी रोकने का निर्देश दिया है। उन्होंने राजस्व वसूली की प्रगति ठीक न पाये जान पर उप निबंधक(सब रजिस्ट्रार) द्वितीय का भी स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के साथ वेतन रोकने के निर्देश दिए है। आबकारी विभाग के सेक्टर-5 एवं 7 में वसूली की प्रगति खराब पाये जाने पर सम्बंधित के विरूद्ध कड़ी नाराजगी व्यक्त की। इसी क्रम में परिवहन विभाग की समीक्षा करते हुए एआरटीओ प्रशासन का भी स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। विद्युत विभाग की समीक्षा करते हुए मेजा प्रखण्ड के अधिशाषी अभियंता से स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने एवं मेजा के सभी एसडीओ को भी स्पष्टीकरण प्रस्तुुत करने का निर्देश दिया है। नगर पंचायत की समीक्षा करते हुए सभी अधिशाषी अधिकारियों का लक्ष्य निर्धारित करने का निर्देश दिए है। राजस्व विभाग की समीक्षा करते हुए सभी सभी उपजिलाधिकारियों को एक अभियान चलाकर बकायेदारों से वसूली करने का निर्देश दिए है तथा सभी अमीनों का लक्ष्य निर्धारित किए जाने को कहा है। मण्डी समिति की समीक्षा करते हुए जसरा एवं सिरसा मण्डी सचिवों का वेतन रोकने के साथ-साथ स्पष्टीकरण प्रस्तुुत करने का निर्देश दिया है तथा परिवहन विभाग को प्रत्येक सप्ताह मानीटरिंग करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि कार्यों में लापरवाही या उदासीनता कत्तई क्षम्य नहीं होगा। इस अवसर पर एडीएम वित्त एवं राजस्व श्री जगदम्बा सिंह, एडीएम प्रशासन श्री हर्षदेव पाण्डेय सहित सभी अपर जिलाधिकारीगण एवं सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

 

उत्तर प्रदेश ब्यूरो हेड हिमांशु तिवारी की खास रिपोर्ट

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *