November 20, 2024

श्रमिक मजदूरों के उज्जवल भविष्य के लिए किया गया चिन्तन/ मनन।

श्रमिक मजदूरों के उज्जवल भविष्य के लिए किया गया चिन्तन /मनन।


जिला मिर्जापुर चुनार तहसील अंतर्गत ग्राम सभा रजौली के अभिषेक कुमार एवम् करजी (जमालपुर) के राजेश कुमार यादव ने राष्ट्रीय श्रम संस्थान द्वारा आयोजित कार्यक्रम मे सिरकत किया। यह कार्यक्रम दिल्ली में आयोजित की गई।
वी. वी. गिरि राष्ट्रीय श्रम संस्थान (श्रम एवम् रोजगार मंत्रालय भारत सरकार) कार्यक्रम में विशेष रूप से श्रमिक मजदूरों, सफाई कर्मचारियों के पारशमिकता व उनके उत्थान के लिए स्किल डेवलपमेंट की भी बाते की गई, जिसमे शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, प्रति व्यक्ति आय, आय का कम होने व सैनिटाइजेशन की भी बाते की गई और उनके विकास के लिए व उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए नई – नई योजनाओं को उन तक पंहुचा कर लाभान्वित करने को लेकर विशेष चर्चा परिचर्चा किया गया।
उक्त कार्यक्रम में – डा.एच.श्रीनिवास,IRPS, डायरेक्टर जनरल,VVGNLI
डा. आर. आर. पटेल Associate Fellow VVGNLI
डा. पूनम एस.चौहान Formerly senior fellow VVGNLI में उपस्थित रहे।  सूत्र

क्राइम ब्यूरो चीफ संसार पाठक की रिपोर्ट

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *