फिरोजाबाद की मेयर नूतन राठौर वार्ड नंबर 34 श्रीपाल कॉलोनी के लोगों के भविष्य के साथ कर रही हैं खिलवाड़
मोहल्ला वासियों का आरोप वार्ड नंबर 34 का पार्षद सत्येंद्र सविता श्रीपाल कॉलोनी की गली को देखने तक कोई भी नहीं आता है,
बस्ती के लोगों का कहना है कि सड़क नहीं बनी तो कोटला रोड पर जाम लगाकर काटेंगे हंगामा, आपको बताते चलें कि फिरोजाबाद वार्ड नंबर 34 श्रीपाल कॉलोनी का मामला है जहां कॉलोनी के लोगों ने पत्रकारों को बताया की हम कई बार शिकायत लिख कर दे चुके पर हमेशा झूठे वादे करके टाल दिया जाता है फिरोजाबाद की मेयर नूतन राठौर योगी सरकार को ठेंगा दिखा रही हैं भारत सरकार व प्रदेश सरकार लगातार स्वच्छ भारत मिशन चला रही है लेकिन फिरोजाबाद की मेयर नूतन राठौर सरकार को ठेंगा दिखा रही है बस्ती के लोगों का कहना है कि नाली व सड़क का पानी घरों में घुसता है जिससे हम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है प्रशासन से कई बार शिकायत लेकर गए लेकिन मेरी कोई सुनवाई नहीं की गई बच्चों को स्कूल जाने में भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बस्ती के लोगों ने बताया कि अगल-बगल सामने की तीनों गलियां बनी है सिर्फ यही एक बंद गली छोड़ रखी है जो अभी तक ना बनी है ना बनवा रहे हैं बरसात में गंदगी के साथ कमर तक पानी भर जाता है जिससे लोगों को निकलने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है आए दिन बिजली के तार भी टूट जाते हैं जो पानी में गिरने से पूरी गली में करंट आ जाता है जिससे बच्चों की जानमाल को खतरा बना रहता है और जब घरों व सड़कों में पानी भरा रहेगा तो बच्चे स्कूल कैसे जाएंगे और तमाम तरह की बीमारियां बच्चों तथा बस्ती के लोगों को होगी जबकि बच्चे इस देश के भविष्य हैं और देश के इन नौनिहाल बच्चों के भविष्य के साथ मेयर नूतन राठौर और पार्षद सत्येंद्र सविता खिलवाड़ कर रहे है
अब देखते हैं खबर चलने पर प्रशासन व मेयर नूतन राठौर कहां तक सुनवाई करती है, शिकायतकर्ताओ में मुख्य रूप से मनमोहन, पुष्पेंद्र, मुकेश, ज्योति ,रिंकू लाल, भूपेंद्र ,ओमवती, रजनी, पूनम, रेखा, आशा, कृष्णा, कविता, नीतू शर्मा, संध्या शर्मा, किरन प्रजापति, विजयपाल प्रजापति,अरविंद सविता, राजवीर कुशवाह, बृजेंद्र भारद्वाज, अनुभव पंडित, अटल भारद्वाज आदि लोग मौजूद थे