गाँव के मुख्य मार्ग में गंदे नाले के बहाव से सड़क की हालत बेहाल – किसी बड़ी दुर्घटना का दे रहा है संदेश
गाँव के मुख्य मार्ग में गंदे नाले के बहाव से सड़क की हालत बेहाल – किसी बड़ी दुर्घटना का दे रहा है संदेश
जिला मिर्जापुर थाना चुनार अंतर्गत ग्राम सभा सहसपुरा के मुख्य मार्ग पर लगभग 100 मीटर सड़क गंदे नाले की पानी से भरा हुआ है वही लगभग 10 मीटर के कार्य बाधित होने के कारण सड़क की हालत बेहाल देखने को मिली साथ ही सड़क के दोनों तरफ अतिक्रमण के कारण पैदल या साइकिल /मोटरसाइकिल से चलने वाले लोगों के लिए भी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है ऐसे में वहा के स्थानीय लोगों का कहना है कि कभी भी बहुत बडी घटना घट सकतीं है साथ ही बारिश के दिनों मे और भी समस्या का सामना करना पड़ सकता है गंदे नाले के बहाव के कारण बीमारियों के फैलने का अंदेशा बढ़ जाएगा शासन प्रशासन इस पर ध्यान नहीं दे रही है वही ग्राम प्रधान पति प्रभात सिंह ने बताया कि हमारा प्रयास है कि जल्द से जल्द इस समस्या का निराकरण किया जाए लेकिन राजनैतिक कारणों से यह समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है उक्त अवसर पर राजनाथ सिंह, अरविंद सिंह, सभापति सिंह, सुबाष मिश्र, अमन सिंह, आर्यन सिंह सहित गांव के कई नवयुवक बुजुर्ग महिला पुरुष विरोध जताए ।
क्राइम ब्यूरो चीफ संसार पाठक की रिपोर्ट