प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर एएनएम द्वारा डिलीवरी के नाम पर अवैध वसूली करने का मामला प्रकाश में आया है
सादात/ बहरियाबाद (गाजीपुर) – बहरियाबाद थाना अंतर्गत ग्राम मिर्जापुर में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर एएनएम द्वारा डिलीवरी के नाम पर अवैध वसूली करने का मामला प्रकाश में आया है प्राप्त जानकारी के अनुसार मंजीत प्रजापति पुत्र राजकुमार प्रजापति ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी गाजीपुर को लिखित शिकायती पत्र देकर के एएनएम पर 24 सौ रूपये लेने का आरोप लगाया । मंजीत प्रजापति ने कहा कि मैंने अपनी भाभी की डिलीवरी के लिए दिनांक 29 जून 2022 को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मिर्जापुर में भर्ती कराया। ड्यूटी पर तैनात एएनम गीता विश्वकर्मा व आशा पटेल ने पानी चढ़ाने के नाम पर 500 रुपयाऔर इंजेक्शन लगाने के लिए 1000 रुपया मुझसे लिया । 30 तारीख को सुबह डिलीवरी होने के पश्चात एएनएम द्वारा मुझसे 2000 रुपए की मांग की गई । मैंने कहा कि मेरे पास पैसे नहीं है तो एएनएम गीता विश्वकर्मा और आशा पटेल ने कहा कि जब तक पैसा नहीं दोगे बच्चा तुम को नहीं देंगे । मैंने किसी तरह से 900 रुपए का इंतजाम किया और काफी मिन्नत करने के बाद एएनएम ने 900 रुपए लेकर जच्चा बच्चा को घर ले जाने दिया । इस घटना से आहत मंजीत प्रजापति ने इसकी लिखित शिकायत मुख्य चिकित्सा अधिकारी गाजीपुर से किया । मुख्य चिकित्सा अधिकारी के आदेश पर जांच अधिकारियों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मिर्जापुर जाकर रिश्वत कांड की जांच किया और शिकायतकर्ता मंजीत प्रजापति का बयान दर्ज किया । भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता कुंदन सिंह ने बताया कि मिर्जापुर के अंतर्गत संचालित जितने भी डिलीवरी सेंटर हैं उन सभी सेंटरों पर डिलीवरी के नाम पर 2 से 3 हजार की वसूली की जाती है और इन पैसों का बंदरबांट नीचे से लेकर ऊपर तक किया जाता है । इस संबंध में प्राथमिक स्वास्थ केंद्र मिर्जापुर के चिकित्सा अधिकारी आरपी यादव ने कहा कि एएनएम द्वारा रिश्वत लेने का मामला मेरे संज्ञान में है और विभाग द्वारा जांच के उपरांत उचित कार्रवाई की जाएगी ।
ब्यूरो चीफ रामदत्त विश्वकर्मा की रिपोर्ट