भरथना के व्यापारियों ने इटावा एडीएम से रखी बाईपास निर्माण की मांग
भरथना नगर क्षेत्र के डेढ़ सैकड़ा से अधिक छोटे-बड़े दुकानदार और व्यापारियों ने बुधवार को मुख्यालय पर पहुँच अपर जिलाधिकारी ,,, की एक ज्ञापन सौपते हुए भरथना नगर क्षेत्र में इटावा-कन्नीज हाईवे पर आवागवन के लिए एक एक बाईपास निर्माण कराये जाने की मांग की गई है।
ज्ञापन में इटावा के सांसद प्रो०रामशंकर कठेरिया के प्रतिनिधि व व्यापारी नेता श्री भगवान,भरथना प्रेस क्लब के महामंत्री विजयेन्द्र तिमोरी,
अब पुनः इटावा-कन्नौज हाईवे के चौड़ीकरण करने के नाम पर भरथना नगर के छोटे-बड़े व्यापारियों को नेस्त नाबूत करने का प्रयास किया जा रहा है।
व्यापारियों ने बताया उक्त सम्बन्ध में भरथना के सैकड़ों दुकानदारों व्यापारियों ने इटावा के सांसद प्रो०रामशंकर कठेरिया से भेंटकर इस ओर उनका ध्यान आकर्षित कराया गया,तब उन्होंने भरथना नगर की बीचों बीच सात सौ मीटर सीसी रोड के मध्य इटावा-कन्नौज हाईवे चौड़ीकरण के नाम पर अब किसी भी प्रकार की तोड़फोड़ नही किये जाने के केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से आदेश कराने के साथ भरथना नगर के वाहर पड़े पुराने मार्ग क्लेक्टरी रोड़ को बाईपास का दर्जा दिखाने के साथ बाईपास निर्माण कराये जाने की प्रक्रिया प्रशासन ने शासन स्तर पर शुरु करदी है। जिसके सम्बन्ध में जिला प्रशासन को पुनः याद दिलाकर बाईपास का जल्द निर्माण कराये जाने की मांग की गई है।
ज्ञापन देने के दौरान व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष अनन्त प्रताप अग्रवाल,महामन्त्री सदा शिव अग्रवाल,कैलास पोरवाल,नागेश वर्मा,प्रमोद जैन,हेमचन्द गुप्ता,संजीब कौशक,मानू पोरवाल, गगन पोरवाल,भरत पोरवाल,हनी पोरवाल,राजेश अग्रवाल,चंदन अग्रवाल,धर्मेन्द्र वर्मा,शिवम,सहित सैकड़ों व्यापारी मौजूद रहे।