ग्रामीण क्षेत्र में इलाज के लिए बैठे डॉक्टर कर रहे हैं नियमों की अनदेखी बना रहे हैं मजाक- चिकित्सा का
ग्रामीण क्षेत्र में इलाज के लिए बैठे डॉक्टर कर रहे हैं नियमों की अनदेखी बना रहे हैं मजाक- चिकित्सा का
जिला मिर्जापुर चुनार तहसील अंतर्गत ग्राम सभा रजौली में एक प्राइवेट चिकित्सक की हाल कुछ ऐसे देखने को मिली कि एक कमरे में चिकित्सा की सामग्री लेकर बैठे हुए चिकित्सक महोदय सदानंद मौर्य चुने और सुरती खाने में ही व्यस्त रहें काउंटर पर दवा, किताबें और सुरती बखरी हुई मिली वही
कूड़े का अंबार उनके कमरे में देखने को मिला साथ ही बात करने पर पता चला कि इनकी शैक्षिक योग्यता मात्र इंटरमीडिएट है अनुभव के आधार पर यह ग्रामीणों का इलाज करते रहते हैं ऐसे में चिकित्सा प्रणाली की घोर मजाक बनाया जाना प्रतीत होता है जबकि स्वास्थ्य के प्रति /चिकित्सा के प्रति शासन प्रशासन के साथ-साथ स्थानीय विभागों का विशेष रूप से हर घर तक स्वास्थ्य के प्रति लोगो को जागरूक करना एवं उचित चिकित्सा मुहैया कराना सरकार की मनसा रहती है वही ऐसे इंटर पास व्यक्ति जो चुने और सुरती खाने में व्यस्त हो कूड़े के अंबार में बैठे हो और चिकित्सा का मजाक बना रहे हो बहुत बड़ा प्रश्न खड़ा करता है ।
क्राइम ब्यूरो रिपोर्ट।