जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के निर्देशन में वृक्षारोपण
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शैलेष कुमार के निर्देशन में विकास खण्ड जसवंतनगर के खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रवीन कुमार ने कार्यक्रम का शुभारंभ प्राथमिक विद्यालय नगला नवल में वृक्षारोपण किया। उन्होंने बताया कि परिषदीय विद्यालयों में बृहद वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है जिसमें जनप्रतिनिधियों ग्राम प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष समाजसेवी आदि ने सहयोग किया। उन्होंने कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाये और उसके फायदे जनमानस को बतायें क्योंकि प्रकृति निशुल्क मानव को सुख सुविधा उपलब्ध कराती है। इसलिये पौधरोपड़ करने के पश्चात पौधों को जीवित रखने का संकल्प सभी लोग लें। 5 जुलाई को 230 पौधे स्कूलों में रोपित किये गए जबकि 6 जुलाई को 25 व 7 जुलाई को 25 व 15 जुलाई को 50 पौधे जसवंतनगर विकास खण्ड में रोपित किये जायेंगें।