संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान की रैली का शुभारंभ
जनपद में 1 जुलाई से 31 जुलाई तक आयोजित किए जा रहे विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान की रैली का शुभारंभ मलखान सिंह जिला अस्पताल से माननीय शहर विधायक श्रीमती मुक्ता राजा,पूर्व विधायक श्री संजीव राजा जी द्वारा फीता काटकर किया गया। रैली में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नीरज त्यागी, विशेष संचारी अभियान के नोडल अधिकारी डॉ बी पी एस कल्याणी, डीएमओ डॉ राहुल कुलश्रेष्ठ, डॉ एम के माथुर नगर स्वास्थ्य अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी और अधिकारी,नगरीय मलेरिया ईकाई, आशा, नगर निगम सहित अन्य विभागों के प्रतिनिधि व यूनिसेफ के प्रतिनिधि द्वारा प्रतिभाग किया गया। रैली में हम सबने ये ठाना है डेंगू मलेरिया को भगाना है, पानी ठहरेगा जहां मच्छर पनपेगा बहा , हर रविवार मच्छर पे वार लार्वा पे प्रहार जैसे नारे लगाए गए। रैली का समापन कन्या पाठशाला रेलवे रोड पर किया गया। समापन के अवसर पर डीएमओ डॉ राहुल कुलश्रेष्ठ द्वारा छात्रों व अध्यापकों को संबोधित करते हुए अपने आस पास साफ सफाई रखने, पानी इक्कठा न होने देने, पूरी बाजू की कमीज पहनने, कूलर का पानी 3 दिन में बदलने, कूलर को जूने से रगड़कर साफ करने इत्यादि की जानकारी दी गई। इसके बाद नोडल अधिकारी डॉ बी पी एस कल्याणी, डीएमओ डॉ राहुल कुलश्रेष्ठ व नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एम के माथुर के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा नगरीय क्षेत्र की सफाई, नगरीय स्वास्थ्य केंद्र शाह जमाल व पला साहिबाबाद का दौरा किया गया और इन केंद्रों के अंतर्गत आशायों द्वारा संचारी अभियान में किए जा रहे कार्यों का पर्यवेक्षण किया गया। टीम द्वारा इन क्षेत्रों के निवासियों से संवाद स्थापित कर अभियान के उद्देश्यों के बारे में अवगत कराया गया व लोगों को संचारी रोगों से बचने हेतु जागरूक व प्रशिक्षित किया गया। टीम में जिला एपिडेमोलॉजिस्ट डॉ शोएब, सहायक मलेरिया अधिकारी राजेश गुप्ता व फील्ड वर्कर मदन उपस्थित थे।