भरथना काशीराम कॉलोनी में रहने वाले सैकड़ों गरीब मजदूरों ने किया जोरदार धरना प्रदर्शन
भरथना काशीराम कॉलोनी में रहने वाले सैकड़ों गरीब मजदूरों ने किया जोरदार धरना
आपको बताते चलें नगर पालिका भरथना के आधीन काशीराम कॉलोनी के सैकड़ों गरीब मजदूर गुरुवार की सुबह आक्रोशित होकर भरथना उपजिलाधिकारी विजय शंकर तिवारी के कार्यालय पहुंच गए और कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन करने लगे धरना प्रदर्शन की खबर मिलते ही थाना भरथना प्रभारी केएल पटेल दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर धरना प्रदर्शन कर रहे लोगों से कारण पूछने पर काशीराम कॉलोनी के गरीब मजदूर संजय कुमार.अनिल कुमार.शिवम पटेल.भगवानदास.लाल जी.विमलेश.लैला.पार्वती.लक्ष्मी.रीना.रूबी.सोना.आदि लोगों ने बताया कि पालिका क्षेत्र के अधीन संचालित काशीराम कॉलोनी के बाशिंदे हैं रोज की मजदूरी कर अपने परिवार का बड़ी मुश्किल से भरण-पोषण कर पा रहे हैं करीब 8 दिन से उन्हें कॉलोनी में स्थापित पानी की टंकी सहित ट्यूबेल पीने का पानी उपलब्ध नहीं करवा पा रहा है और इस भीषण गर्मी के चलते विद्युत विभाग ने बिजली सप्लाई बंद कर दी है जिससे पानी की समस्या उत्पन्न हो गई है और भरथना विद्युत विभाग को इस संबंध में कई बार लिखित प्रार्थना पत्र दे चुके हैं लेकिन विद्युत विभाग के कर्मचारी काशीराम कॉलोनी के गरीब मजदूरों से दो-दो हजार रुपये की मांग करते हैं जो उनके लिए संभव नहीं है इस संबंध में काशीराम कॉलोनी के बाशिंदों ने उपजिलाधिकारी विजय शंकर तिवारी को प्रार्थना पत्र सौंपा जिस पर एसडीएम ने विद्युत विभाग के अधिकारियों से बात कर विद्युत सप्लाई 4 घंटे में शुरू कराने के निर्देश दिए l फोटो-