केंद्रीय जाट आरक्षण जाटों का अधिकार कोई खैरात नहीं- सत्तो चौधरी
जाट सेवा संघ व अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक नागलोई सर दीनबंधु छोटू राम जाट धर्मशाला में हुई जिसमें जिला अध्यक्ष चौधरी सत्यवीर सिंह सत्तो ने कहा केंद्रीय जाट आरक्षण हमारा अधिकार है कोई खैरात नहीं हमारी देश के माननीय प्रधानमंत्री जी से अपील है जाट समाज को केंद्र की ओबीसी श्रेणी में शामिल किया जाए वही समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय यशपाल मलिक ने कहा हम देश की 36 जातियों का सम्मान करते हैं हमारे समाज को जब तक केंद्रीय ओबीसी में सम्मिलित नहीं किया जाएगा तब तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा वही समिति के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी जगतवीर सिरोही ने कहा जाट समाज को सभी के सम्मान के लिए एकजुट रहना चाहिए प्रदेश की 36 जातीयों का सम्मान ही हमारा सम्मान है हम अपने समाज के साथ-साथ सभी जातियों का सम्मान करते हैं आरक्षण हमारा हक है इसे हम लेकर रहेंगे और युवाओं से अपील की युवा अपनी शिक्षा पर और सेहत पर ध्यान दें तभी हमारे समाज का कल्याण होगा केंद्रीय आरक्षण हमारा अधिकार है हम इसे लेकर रहेंगे बैठक में सैकड़ों जाट समाज के लोग मौजूद रहे