इटावा की दो छात्राओं ने किया नाम रोशन गौरी और आर्य
नवोदय विद्या ज्ञान परीक्षा पास करके इटावा की दो छात्राओं ने किया नाम रोशन गौरी और आर्य आर दोनों छात्राओं ने 16 मई 2021 को नवोदय विद्या ज्ञान परीक्षा का पहला पेपर इटावा में उसके बाद नवोदय विद्या ज्ञान का सेकंड पेपर बुलंदशहर मे हुआ इसमें दोनों छात्राओं ने पास होकर अपने मां बाप का नाम किया रोशन है नवोदय विद्या ज्ञान परीक्षा में 6 7 8 कक्षा के जो गरीब परिवारों के बच्चे सुख सुविधाओं और पढ़ाई से वंचित हैं इसी को देखते हुए नवोदय विद्या ज्ञान परीक्षा का आयोजन किया जाता है इटावा से 12 सौ बच्चों ने विद्या ज्ञान परीक्षा में पेपर दिया था जिसमें पूर्व प्राथमिक विद्यालय उच्च प्राथमिक विद्यालय राजा के बाग़ की एक होनहार छात्रा गौरी का चयन नवोदय विद्या ज्ञान परीक्षा में हुआ है वहीं दूसरी तरफ कम अपोजिट स्कूल रायपुरा की आर आर्य ने नाम रोशन किया दोनों स्कूल के टीचरों ने अपनी छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना 28 मई 2022 को उनके उनका वेरिफिकेशन पूरा होने पर आज उच्च प्राथमिक विद्यालय राजा के बाग स्थित पर छात्राओं को मालाएं पहनाकर एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया इस मौके सुल्तान अमर खान शिव कुमार राजपूत जयंत कुमार राजेश सिंह आभा परिवार सीमा सक्सेना राजेश कुमार प्रांजल दुबे नीलू यादव वंश का तबस्सुम शरद कुमारी दीक्षित नीतू अरुण कुमार अवधेश कुमार संध्या एवं छात्र छात्राओं के माता पिता राजीव कुमार राजपूत सीमा देवी श्री सतीश कुमार और श्रीमती रेनू देवी निशा राजपूत मौजूद रही