November 19, 2024

प्रधानमंत्री का स्वच्छ भारत मिशन का सपना दिखाई पड़ रहा अधूरा।

प्रधानमंत्री का स्वच्छ भारत मिशन का सपना दिखाई पड़ रहा अधूरा
करोड़ों खर्च फिर भी खुले में जा रहे शौच
बाराबंकी जनपद में स्वच्छ भारत मिशन के तहत पिछले 5 सालों की बात की जाए तो 500 करोड़ से अधिक की धनराशि खर्च कर चार लाख चौविस हजार व्यक्तिगत शौचालय का निर्माण कराया गया
वही सामुदायिक शौचालय के निर्माण में भी एक करोड़ से अधिक खर्च किए गए
इसके बावजूद भी लोग खुले में शौच करने पर मजबूर
खूब हुआ सरकारी धन का बंदरबांट
सामुदायिक शौचालय बनाने का मकसद भी नहीं हुआ पूरा
बाराबंकी जनपद की तहसील सिरौलीगौसपुर में बना सामुदायिक शौचालय
समा गया भ्रष्टाचार के मुंह में
सिरौलीगौसपुर तहसील के अधिवक्ताओं के द्वारा कई बार इसकी शिकायत की गई लेकिन

जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारियां निभाने से कर दिए इनकार

नहीं सुनी गई अधिवक्ताओं की

  1. यदि सिरौलीगौसपुर तहसील की सफाई व्यवस्था की बात की जाए
    तो सफाई व्यवस्था अजीबो गरीब है
    इतनी दयनीय सफाई व्यवस्था है जिसको बयां नहीं किया जा सकता
    बड़ी-बड़ी घास के बीज बने हैं अधिवक्ताओं की चेंबर
    जबकि तहसील में हमेशा उच्च अधिकारी से लेकर कर्मचारियों का आवागमन रहता है
    इतना ही नहीं उप जिला अधिकारी सिरौलीगौसपुर भी इस पर ध्यान नहीं दे रही
    जब हमारे द्वारा अधिवक्ताओं से बातचीत की गई तो अधिवक्ताओं ने बताया कि इस समस्या को लेकर उप जिलाधिकारी जी को कई बार अवगत कराया गया
    लेकिन उप जिला अधिकारी सिरौलीगौसपुर इस पर कोई ध्यान नहीं दिया
    सवाल तो यह उठता है कि जहां एक तरफ देश के मुखिया व प्रदेश के मुखिया भरसक प्रयास करके स्वच्छता अभियान को साकार करने का प्रयास करती करोड़ों रुपए इस पर खर्च होता है फिर भी सफाई व्यवस्था ध्वस्त जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारियां निभाने से आखिर क्यों कर रहे इनकारं
    सबसे बड़ा सवाल तो यह उठता है की स्वच्छता अभियान के ऊपर खर्च होने वाले करोड़ों रुपए कहां खर्च किए जाते हैं
    हालांकि देखने वाली बात तो यह होगी
    कि इस विषय को लेकर क्या प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ क्या कार्यवाही करेंगे
    और बाराबंकी जनपद के तेजतर्रार डीएम आदर्श सिंह सिरौलीगौसपुर उप जिला अधिकारी प्रिया सिंह क्या कार्रवाई करेंगी

About Author

More Stories

सिरौलीगौसपुर।भारत के संविधान व लोकतंत्र को बचाने के लिए झूंठ का पोलिन्दा डबल इंजन की जालिम जुल्मी सरकार को उखाड़ फेंके इंण्डिया गठबन्धन प्रत्याशी तनुज पुनिया को भारी बहुमत से जितावें। यह बात शनिवार को कोटवाधाम में वरिष्ठ सपा नेता प्रमोद कुमार रावत नन्हा द्वारा आयोजित नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए अरविंद कुमार सिंह गोप ने कही। उन्होंने ने कहा कि दस वर्षों में डबल इंजन की सरकारें किसान नौजवान बेरोजगार गरीब और महिलाओं को झूंठ का पोलिन्दा दिखाने के शिवा कुछ नहीं किया।और अब भारत के संविधान को भी बदलने के लिए चार सौ पार का दिवा स्वप्न देख रहे हैं। जिन्हें आप सभी मतदाताओं को मुंह तोड़ जवाब देते हुए इंण्डिया गठबन्धन प्रत्याशी को जिताना है।श्री गोप ने अपने उदबोधन में आगे कहा है कि इंण्डिया गठबंधन की सरकार बनाओ किसान का कर्ज माफ, प्रत्येक घर में एक महिला को एक लाख रुपए सालाना, पचीस लाख तक दवा मुफ्त तीन सौ यूनिट विजली मुफ्त, 30 लाख बेरोजगारों को नौकरी सहित घोषणा पत्र में किये गये एक एक वायदे पूरा किये जांयेगे। इस मौके पर पूर्व विधायक राम गोपाल रावत ब्लाक प्रमुख रेनू वर्मा उमेश कुमार रावत सन्तोष, दिनेश कुमार रावत भुल्लर शाहू विजय कुमार यादव एडवोकेट जिला पंचायत सदस्य श्रीमती मिथलेश तिवारी जिला उपाध्यक्ष सपा, मोनू रावत एडवोकेट जिला अध्यक्ष छात्र सभा, इन्तिखाब आलम नोमानी जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा, शिवकुमार यादव ब्लाक अध्यक्ष सपा, पन्डित बेचन लाल, परवेज भाई मनमोहन सिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे। पूर्व मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप ने तहसीपुर, अमनियापुर,अद्रा कसरैला डीह में भी नुक्कड़ सभा व चौपालों में उपर्युक्त विचार ब्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *