किंतूर में बजाती नालियों से परेशान ग्रामीण।
सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। ग्राम किन्तूर मे सफाई कर्मचारी न नियुक्त होने के कारण गांव में फैली हुई है गन्दगी बरुहा मोहल्ले से पूरब मोहल्ला निहाल काजमी के घर के पास तक नालियां बजबजा रहीं हैं कीचड दुर्गन्ध सेग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड रहा है।
बताते चलें कि लगभग सात हजार आबादी वाली ग्राम पंचायत मे तीन सफाई कर्मी नियुक्त थे वर्तमान में एक भी सफाई कर्मी नहीं है। इस ग्राम पंचायत मे तीन सरकारी प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय हैं विद्यालयों की सफाई अध्यापक खुद करते है। किन्तूर गांव के अन्दर जंहा काफी घनी आबादी है नालियों में भरे कीचड पन्नी की सफाई महीनों से न होने के कारण नालियों का पानी सी सी सडकों के भल बह रहा है जिसमे आना जाना ग्रामीणों की दिनचर्या बनती जा रही है। सहायक विकास अधिकारी पंचायत अभय शुक्ला से इस बाबत बात की गयी तो उन्होंने बताया कि सफाई कर्मचारी नहीं हैं ग्राम प्रधान प्रायवेट सफाई कर्मियों से सफाई कराते हैं।