सादात थाना क्षेत्र के ग्राम पहाई में 6 वर्ष पूर्व दबंग भाइयों ने अपने पुत्रो के साथ मिलकर सुनियोजित तरीके से ट्यूबेल तथा सीवर टैंक पर कब्जा कर लिया ।
सादात (गाजीपुर) – सादात थाना क्षेत्र के ग्राम पहाई में 6 वर्ष पूर्व दबंग भाइयों ने अपने पुत्रो के साथ मिलकर सुनियोजित तरीके से ट्यूबेल तथा सीवर टैंक पर कब्जा कर लिया । निजी ट्यूबेल और सीवर टैंक से अबैध कब्जा कब्ज़ा हटवाने की शिकायत पर कानूनगो राजेश यादव तथा हल्का लेखपाल सुमन के साथ अन्य तीन क्षेत्रीय लेखपाल कि संयुक्त टीम के द्वारा सरकारी नाली 363 कि पैमाइश कर निशानदेही की गई । सरकारी नाली की पैमाइश कई एंगल से की गई । निशानदेही के बाद स्पष्ट हो गया कि दबंग भाइयों और उनके पुत्रों द्वारा 384 में निर्मित ट्यूबेल और सीवर टैंक पर अवैध कब्जा दबंग भाइयों और उनके पुत्रों द्वारा किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पहाई ग्राम निवासी धर्मदेव पाण्डेय और परम देव पांडे दोनों भाइयों ने अपने पुत्रों आशुतोष पांडे , अभय पांडे, अभिषेक पांडे , आशीष पांडे और रवि किशन पांडे के साथ मिलकर चकरोड और सरकारी नाली पर कब्जा कर लिया गया । चकरोड और सरकारी नाली पर अवैध कब्जे की शिकायत पहाई ग्राम निवासी पत्रकार गिरीश कुमार पांडे ने उच्च अधिकारियों से किया और पेपर के माध्यम से प्रमुखता से उठाया । दबंग भाइयों और उसके पुत्रों ने तत्कालीन हल्का लेखपाल भरतराम से सांठगांठ कर पत्रकार के ही निजी ट्यूबवेल और सीवर टैंक पर कब्जा कर लिया । दबंग भाइयों और उसके पुत्रों ने ट्यूबेल की नाली तोड़कर उसकी ईटों को निकाल लिया , ट्यूबेल के लिए बनाई गई पानी की टंकी को तोड़कर उस पर कब्जा कर लिया । पिछले 6 वर्षों से कब्जा हटाने की बार-बार शिकायत पर आज राजस्व की टीम ने सरकारी नाली संख्या 363 की पैमाइश करके निशान देही किया । सरकारी नाली 363 की पैमाइश होते ही स्पष्ट हो गया कि दबंग भाइयों और उसके पुत्रों द्वारा चक संख्या 384 में स्थित ट्यूबवेल और सीवर टैंक पर कब्जा किया गया है । इतना ही नहीं दबंग भाइयों ने पत्रकार गिरीश कुमार पांडे के चक संख्या 384 में ही गाय को बांधने के लिए स्थाई चरनी का निर्माण भी कर लिया है । दबंग भाइयों और उसके पुत्रो ने पिछले 6 वर्षों से 384 में कब्ज़ा करके इसमें निर्मित सीवर टैंक को पाटकर हो हौद आदि रख लिया है । कई बार पुलिस से शिकायत करने पर फरवरी 2022 में तत्कालीन थानाध्यक्ष ने सीवर टैंक से कब्जा हटवाया था । लेकिन 2 दिन के बाद ही सादात पुलिस को जेब में रखने वाले दबंग भाइयों और उसके पुत्रों ने फिर से सीवर टैंक को पाटकर कब्जा कर लिया जो आज तक कायम है । पत्रकार के द्वारा बार-बार की जा रही शिकायत को संज्ञान में लेकर ही सरकारी नाली 363 की पैमाइश की गई । अब देखना है कि चक संख्या 384 में निर्मित ट्यूबेल और सीवर टैंक से कब्जा हटता है या यह विवाद दबंग भाइयों और उसके पुत्रों के प्रभाव में कानूनी दांवपेच में उलझ के रह जायेगा ।
जिला गाजीपुर से ब्यूरो चीफ रामदत्त विश्वकर्मा की रिपोर्ट।