जगन्नाथ यात्रा को सफल बनाने के लिए आज से शुरू होगा जनसम्पर्क।

जगन्नाथ यात्रा को सफल बनाने के लिए आज से शुरू होगा जनसम्पर्क।

धूमधाम और भव्य तरीके से निकलेगी मिर्जापुर जनपद में भगवान जगन्नाथ की यात्रा।

मिर्ज़ापुर। श्री ठाकुर प्रसाद राम जानकी मंदिर ट्रस्ट द्वारा श्री जगन्नाथ यात्रा की बैठक राम जानकी मंदिर ग़ज़िया टोला में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जगन्नाथ यात्रा कार्यक्रम के प्रभारी अमित श्रीनेत और संचालन संयोजक गौरव उमर ने किया।

इस दौरान बैठक को संबोधित करते हुए कार्यक्रम संयोजक गौरव कुमार उमर ने बताया कि प्रस्तावित जगन्नाथ यात्रा को सफल बनाने के लिए अब सभी पदाधिकारी और भगवान जगन्नाथ के भक्त जनसंपर्क कार्यक्रम को शुरू करेंगे। जिसमें सभी सनातन धर्मावलंबियों से उक्त यात्रा में सम्मिलित होने की अपील की जाएगी।

कार्यक्रम प्रभारी अमित श्रीनेत ने बताया कि यात्रा को सफल बनाने के लिए सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं और अब बड़े पैमाने पर भक्तों को आमंत्रण दिया जा चुका है।साथ ही यात्रा की भव्यता के लिए प्रयास भी शुरू किया जा चुका है। जिसे आगामी कुछ दिनों में मूर्त रूप प्रदान कर दिया जाएगा।कहा कि सभी लोग अपनी जिम्मेदारियों का कुशलता पूर्वक निर्वहन करें जिससे यात्रा भव्य हो सके

आज की इस बैठक में प्रमुख रूप से राकेश गुप्ता, मनोज दमकल, हेमंत सिंह शिवांशु सिंह, अतुल गुप्ता, शिवम श्रीवास्तव, विवेक राजपूत, लोक नारायण अग्रहरि, सुब्रतो गुप्ता, दिव्यांश अग्रवाल, शुभम मिश्रा, विष्णु गुप्ता, विशाल दुबे ,हेमंत सिंह ,हिमांशु, आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

जिला संवाददाता ओमप्रकाश द्विवेदी की रिपोर्ट

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *