अष्टम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2022 के पावन अवसर पर जनपद सोनभद्र में विशिष्ट स्टेडियम रॉबर्ट्सगंज सोनभद्र में मुख्य योग कार्यक्रम का आयोजन हुआ



कार्यक्रम का संचालन यतेंद्र कुमार उपाध्याय प्रोटोकॉल अभ्यास महिला पतंजलि से पूनम तथा मंच पर योगाभ्यास का प्रस्तुतिकरण योग प्रशिक्षक अभिषेक सिंह के संग बच्चियों ने किया।
शासन से नियुक्त वरिष्ट आई ए एस अधिकारी डॉ हरिओम जी ने योग के महत्व के विषय में बताया योग से संपूर्ण विश्व स्वस्थ और निरोगी रह सकता है। माननीय सांसद राज्यसभा श्री राम सकल जी ने योग एक दिन न करके इसे अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाने के लिए कहा साथ ही माननीय जनपद एवं सत्र न्यायाधीश सोनभद्र ने भी योग के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का समापन श्रीमान जिलाधिकारी द्वरा संकल्प दिला कर किया गया। इस योग के महापर्व में लगभग 5000 लोगों ने योगाभ्यास में प्रतिभाग किया। “सूत्र”
संसार पाठक की रिपोर्ट