हाई स्कूल की परीक्षा में जनपद मिर्जापुर के टॉप 10 छात्रों में केवल पत्ती बैजनाथ माध्यमिक विद्यालय की छात्रा ने पाया प्रथम स्थान
हाई स्कूल की परीक्षा में जनपद मिर्जापुर के टॉप 10 छात्रों में केवल पत्ती बैजनाथ माध्यमिक विद्यालय की छात्रा ने पाया प्रथम स्थान
जिला मिर्जापुर माध्यमिक शिक्षा परिषद कक्षा दसवीं का परिणाम घोषित होने के बाद टॉप 10 छात्रों की सूची में केवल पत्ती बैजनाथ माध्यमिक विद्यालय की तीन छात्राओं ने अपना स्थान पाया जिसमें विद्यालय में काफी खुशी का माहौल देखने को मिला प्रथम स्थान 95% अंक प्राप्त करके आकांक्षा सिंह पुत्री स्वर्गीय रंजीत सिंह सहसपुरा की रहने वाली छात्रा ने बताया कि मैं आगे चलकर डॉक्टर बनना चाहती हूं मेरे इस हाई स्कूल के परिणाम का श्रेय मेरे अभिभावक मेरी मां मेरे बड़े पिता और मेरे विद्यालय के प्रधानाचार्य जी को जाता है विद्यालय के सभी अध्यापकों ने कड़ी मेहनत के साथ मुझे शिक्षा प्रदान की जिसका परिणाम आज सामने है। वही विद्यालय में दूसरा स्थान प्राप्त करने वाली जिले में चौथा स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा सुहानी यादव पुत्री राजकुमार यादव 93.67% अंक व जिले में सातवें स्थान पर और अपने विद्यालय पर तीसरे स्थान पर 92.17% अंक खुशी पुत्री वीरेन्द्र कुमार ने प्राप्त करके विद्यालय एवं क्षेत्र व परिवार का नाम रोशन किया है वहीं पर जिले की टॉप टेन सूची में क्षेत्र के चंद्रशेखर आजाद इंटर कॉलेज रूपौधा का छात्र अभिषेक विश्वकर्मा पुत्र स्वर्गीय संतोष विश्वकर्मा ने 94.17 % अंक प्राप्त करते हुए खुशियां जाहिर की साथ ही बताया कि मैं इस उपलब्धि का पूरा श्रेय अपनी मां और अपने अध्यापकों को देता हूं मेरी मां विद्यालय में बर्तन साफ़ कर मुझे पढ़ाया है मैं अपने मां की मेहनत को नहीं भूल सकता हूं आगे चलकर समाज की सेवा के लिए मैं भी अध्यापक बनूंगा वहीं पर 92.67% अंक प्राप्त करके अमन मौर्य पुत्र प्रमोद कुमार मौर्य जिसके पिता पैसे से दर्जी हैं जिन्होंने अपनी मेहनत के बल पर बच्चे को पढ़ाया और आज जनपद मे बच्चे ने चौथा स्थान प्राप्त किया है परिवार में खुशियों की लहर दौड़ रही है साथ ही सौरभ कुमार पुत्र बृजनाथ (विमल) ने 92.50 % अंक प्राप्त कर जिले में 5 वा रैंक प्राप्त किया है जिससे क्षेत्र में व गांव में साथ ही परिवार के चेहरे पर खुशियों की लहर दिखाई दे रही है सभी के अभिभावकों ने बच्चों को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा करते हुए उनको आशीर्वाद दिया और भविष्य में इसी तरह से निरंतर आगे बढ़ते रहने की मंगल कामना की ।
क्राइम ब्यूरो चीफ संसार पाठक की रिपोर्ट