करे योग रहे निरोग,लगाए पौध भगाए रोग… ग्रीन गुरु जी. पौध रोपण कर बच्चों ने किया योगाभ्यास –
करे योग रहे निरोग,लगाए पौध भगाए रोग… ग्रीन गुरु जी.
पौध रोपण कर बच्चों ने किया योगाभ्यास –
मड़िहान, स्थित कम्पोजिट विद्यालय,मड़िहान,रानीबाजार,मीरजापुर के परिसर में अमृत योग सप्ताह, 14 जून 2022 से 20 जून 2022 एवं अष्टम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2022 तथा आजादी का अमृत महोत्सव की कड़ी में शनिवार को विद्यालय के छात्र,छात्राओं तथा प्रधानाध्यापिका ,विनीता सिंह व कर्मचारियों ने ग्रीन गुरु जी के साथ पौध रोपण कर योगाभ्यास किया।
इस अवसर पर खेल क्रान्ति एवं पर्यावरण शुद्धिकरण फाउंडेशन द्वारा संचालित पर्यावरण शुद्धिकरण अभियान के संस्थापक,सचिव,अनिल कुमार सिंह,ग्रीन गुरु जी, मा. मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ जी द्वारा गंगा सेवक सम्मान से सम्मानित,प्रवक्ता,शारीरिक शिक्षा, ,शान्ति निकेतन इण्टर कॉलेज,पचोखरा,मीरजापुर , हिमालय उड बैज स्काउट,जिला सदस्य ,नमामी गंगे, जिला गंगा संरक्षण समिति, जिला पर्यावरणीय समिति, मीरजापुर, तहसील खेल विकास संवर्धन समिति, मड़िहान द्वारा 01 जुलाई 2015 से लगातार प्रति दिन किये जा रहे पौध रोपण के 2546 वें दिन के क्रम में कम्पोजिट विद्यालय मड़िहान के परिसर में बच्चों ने लाल कनेर के पौध का रोपण कर ग्रीन गुरु जी के साथ योगाभ्यास किया।
पौध रोपण व योगाभ्यास के दौरान विद्यालय के सहायक अध्यापक, रितेश कुमार सिंह, अनुचर, शशिकान्त मिश्रा,दाई, शांति,चंद्रावती,मकाई व किरन तथा छात्र,अमरेश, अजय, कप्तान, विवेक, आर्यन व छात्राएं, साधना, राधना, करिश्मा व आराधना साथ मे थी, कार्यक्रम में ड्राइवर विजय बहादुर ने सहयोग प्रदान किया।
इस अवसर पर ग्रीन गुरु जी ने बतलाया कि लगातार प्रति दिन जगह-जगह पौध रोपण का उद्देश्य हरा – भरा रहे धरा, पर्यावरण शुद्ध रहे लोगो मे पौध रोपण व संरक्षण के प्रति जागरूकता लाना है।
क्राइम ब्यूरो चीफ संसार पाठक की रिपोर्ट