कुसमा देवी उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय मैं योगा प्रशिक्षण अभियान चलाया गया
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी इटावा के आदेशानुसार खण्ड शिक्षा अधिकारी भरथना के निर्देशानुसार ब्लाक संसाधन केंद्र भरथना में अमृत योग सप्ताह का शुभारम्भ प्रातः 7 बजे हुआ। आठवां विश्व योग दिवस 21 जून 2022 हेतु शिक्षक, कर्मचारियों, बच्चों व आम जनमानस द्वारा उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया गया। उन्होंने बताया कि विद्यालय खुलते ही बड़ी संख्या में बच्चे व शिक्षक योगासन का अभ्यास करेंगें और 21 जून को एतिहासिक बनाने का पूरा प्रयास है।योग साधक विमल गौतम द्वारा ताड़ासन,वृक्षासन, पाद हस्तासन,अर्ध चक्रासन, त्रिकोणासन,भद्रासन, वक्रासन, अर्ध उष्ट्रासन, भुजंगासन, शलभासन,मकरासन व प्राणायाम आदि का अभ्यास कराया व लाभ बताये। ब्लाक व्यायाम शिक्षक ने बताया कि 21 सितंबर 2014 को माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने संयुक्त राष्ट्र संघ में अपने भाषण में योग का महत्व बताते हुए विश्व योग दिवस 21 जून को घोषित करने का प्रस्ताव दिया जिसका 11 दिसम्बर 2014 को संयुक्त राष्ट्र के 177 सदस्यों ने समर्थन कर 90 दिनों से कम में दिनों में पूर्ण बहुमत से संयुक्त राष्ट्रसंघ द्वारा किसी दिवस को पारित करने का सबसे कम समय है। अतः 21 जून 2015 से अनवरत विश्व योग दिवस मनाया जाता है इसी क्रम में एक सप्ताह यह शिविर आयोजित किया जायेगा ताकि 21 जून को सभी साधक अच्छे से योग कर सकें और रोज अभ्यास कर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करें। कार्यक्रम में प्रबन्ध श्री महेश चंद्र , अध्यापक प्रतुल पाठक , अध्यापक पवन सिंह गौतम, योगा अध्यापक विमल गौतम पत्रकार, छात्र व छात्राओं भी उपस्थित रहे।