सेना में भर्ती को लेकर बदले प्रारूप अग्निपथ योजना का विरोध वाराणसी समेत आसपास के जिलों में भी शुरू गया है
पूर्वांचल के अलग-अलग जिलों से कैंट रेलवे स्टेशन पहुंची युवाओं की भीड़ ने स्टेशन परिसर के बाहर हाथ में तख्तियां लेकर अग्निपथ योजना का विरोध किया। रोडवेज पर पहुंची युवाओं की भीड़ ने हंगामा व नारेबाजी की। चौकाघाट, रोडवेज और इंग्लिशिया लाइन में वाहनों पर पथराव भी किया गया है। साथ ही रोडवेज बसों में तोड़फोड़ की गई है।
अग्निपथ योजना के विरोध में कैंट स्टेशन परिसर के आसपास अफऱातफरी का माहौल रहा। लहरतारा में घंटों जाम लग गया। फिलहाल जगह-जगह भारी फोर्स तैनात है। सेना भर्ती कार्यालय की ओर जाने वाले रास्ते को सील कर दिया है। जिले की सीमाओं पर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। इससे पूर्व गुरुवार देर रात मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल की अध्यक्षता में प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों में समन्वय बैठक हुई। इसमें अवांछनीय तत्वों के साथ ही सोशल मीडिया पर निगरानी बढ़ाए जाने की रणनीति बनाई गई। बैठक के बाद प्रशासन और पुलिस की ओर से संयुक्त अपील जारी की गई। परंतु स्थिति पर अभी तक कामयाबी मिलती नहीं दिख रही है। प्रशासन ने युवाओं और उनके अभिभावकों से अनुरोध किया गया है कि सोशल मीडिया सहित अन्य श्रोतों से जो भ्रामक सूचनायें भारत सरकार द्वारा घोषित अग्निवीरो की भर्ती के संबंध में प्रचारित प्रसारित की जा रही है, उसके आधार पर दिग्भ्रमित न हों।