बीलमपुर गाँव में श्रीमद भागवत कथा के शुभारंभ पर भक्तो ने निकाली भव्य कलश शोभायात्रा
उत्तर प्रदेश इटावा के बीलमपुर गाँव में कई बर्षों से चली आ रही श्रीमद भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन की आज शुरुआत हुई समस्त ग्रामवासियों के सयोग के द्वारा आयोजित 11 दिवसीय श्रीमद भागवत कथा के आयोजन के अवसर पर आज इक्यावन कन्याओं ने कलश शोभा यात्रा में बीलमपुर गाँव से लेकर कल्यानपुर गंग नहर में जल भरकर भागवत पंडाल में पहुंचकर कथास्थल पर संपन्न हुई यह यात्रा गाजे बाजे के साथ भजनों के साथ भ्रमण करती हुई शोभा यात्रा निकाली गयी भव्य शोभायात्रा के हवन- पूजन- अर्चना के दौरान, मुख्य कथा व्यास बृन्दावन से पधारे कलश यात्रा में संरक्षक की भूमिका में बेहद प्रमुखता से मौजूद रहे वरिष्ठ पुष्प माला से सम्मान किया। तथा यात्रा कलश- पूजन अर्चन किया।
तत्पश्चात कलश यात्रा प्रारम्भ हुई जो क्षेत्रीय गाँव के विभिन्न मार्गो से होती हुई कथा स्थल तक पहुची।रास्ते मे भजन कीर्तन के साथ प्रभु के जयकारो के उदघोश ने बातावरण को भक्तिमय बना दिया कलश यात्रा मे मौजूद सभी ग्राम बासियों, भक्तजनों ने भगवान के भजनों पर खूब नाचते- गाते हुए परमेश्वर का गुणगान किया तथा भगवान से क्षेत्रीय गाँव की खुशहाली की कामना की
इस अबसर पर समस्त ग्राम की जनता मौजूद रही।