भीषण गर्मी के बीच विद्युत विभाग ने किया बकाया बिल मे तेजी
सिरौलीगौसपुर बाराबंकी।भीषण गर्मी के बीच विद्युत विभाग ने बकाया वसूली अभियान तेज कर दिया। बकाया विद्युत बिल जमा न कर पाने वालों के कनेक्शन काटकर दबाव बनाया जा रहा। मंगलवार को विद्युत उपकेंद्र सिरौलीगौसपुर अंतर्गत ग्राम किंतूर में कैंप लगाकर बिजली का बकाया 4 लाख 27 हजार रुपये जमा कराया गया। 48 लोगों ने एकमुश्त समाधान योजना में पंजीकरण कराया। 12 लोगों के विद्युत बिल सही किए गए। इसके साथ ही बकायेदारों पर बड़ी कार्यवाही करते हुए 45 लोगों के कनेक्शन काटे गए।अवर अभियंता बीडी यादव के संयोजन में आयोजित इस कैंप में सहायक अभियंता प्रेम प्रकाश पटेल अधिशासी अभियंता हर्षित श्रीवास्तव ने पहुंचकर गांव का भ्रमण किया। अधिशासी अभियंता ने लोगों को एकमुश्त समाधान योजना के तहत बिजली बकाया बिल जमा करने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि इसके बाद बिल न जमा करने पर बकायेदारों कनेक्शन काट दिए जाएंगे।कैम्प में टीजीटू सत्यवान पप्पू यादव अमर सिंह नन्दकुमार नन्दू आदि विद्युत विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।