November 20, 2024

किसान गोष्ठी में विनायक हर्बल फॉर्म कम्पनी, नागौर,राजस्थानके निदेशक, राकेश चौधरी को गुग्गुल का पौध भेट करने के साथ ग्रीन गुरु जी ने किया पौध रोपण-

किसान गोष्ठी में विनायक हर्बल फॉर्म कम्पनी, नागौर,राजस्थानके निदेशक, राकेश चौधरी को गुग्गुल का पौध भेट करने के साथ ग्रीन गुरु जी ने किया पौध रोपण-

मीरजापुर/राजगढ़, क्षेत्र के आदि शक्ति गार्डेन,पचोखरा में चुनार फार्मर फार्म प्रोड्यूसर कंपनी की ओर से आयोजित किसान गोष्ठी में खेल क्रान्ति एवं पर्यावरण शुद्धिकरण फाउंडेशन द्वारा संचालित पर्यावरण शुद्धिकरण अभियान के संस्थापक,सचिव,अनिल कुमार सिंह,ग्रीन गुरु जी, मा. मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ जी द्वारा गंगा सेवक सम्मान से सम्मानित,प्रवक्ता,शारीरिक शिक्षा, ,शान्ति निकेतन इण्टर कॉलेज,पचोखरा,मीरजापुर , हिमालय उड बैज स्काउट,जिला सदस्य ,नमामी गंगे, जिला गंगा संरक्षण समिति, जिला पर्यावरणीय समिति, मीरजापुर, तहसील खेल विकास संवर्धन समिति, मड़िहान द्वारा 01 जुलाई 2015 से लगातार प्रति दिन किये जा रहे पौध रोपण के क्रम में 12 जून 2022 को 2540 वें दिन ,किसान गोष्ठी परिसर आदि शक्ति गार्डेन पचोखरा में गुग्गुल के पौध का रोपण विनायक हर्बल के निदेशक, राकेश चौधरी व कार्य क्रम के संयोजक, अजय कुमार सिंह के साथ ग्रीन गुरु जी ने किया।

किसान गोष्ठी के दौरान ग्रीन गुरु जी ने पौध रोपण के साथ आये हुए अथियो को पौध व अभियान का मोमेंटो भेट करते हुए कुछ लोगो को औषधीय पौध भेट किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बी.एच.यू., वाराणसी के पूर्व कृषि निदेशक प्रो. रमेशचंद्र सिंह थे।
वही मध्य प्रदेश के खरगोन जिले से आए विकसित कृषक अभिषेक पाटीदार विशिष्ट रहे, जिन्हें ग्रीन गुरु जी ने हड़जोड़ का पौध व अपने अभियान का मोमेंटो भेट किया। साथ ही राजस्थान के नागौर जिला से विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे, राकेश चौधरी,निदेशक,विनायक हर्बल फॉर्म कम्पनी को गुग्गुल का पौध व अभियान का मोमेंटो भेंट किया,इस अवसर पर राकेश चौधरी ने कहा कि औषधीय पौधों की खेती कर के किसान अच्छा लाभ प्राप्त कर सकते है,बी.एच.यू .दक्षिणी परिसर ,बरकक्षा के वरिष्ठ वैज्ञानिक डा. श्रीराम सिंह ने कहा कि सहभागी बीज उत्पादन के जरिए किसान अच्छा लाभ प्राप्त कर सकते हैं। कृषि वैज्ञानिक डा. सतीश कुमार सिंह , को बारह मासी सहजन के पौध के साथ प्रतीक चिन्ह के रूप में मोमेंटो भेट किया गया आइ.आइ.टी. बी.एच.यू . से इंजीनियरिंग किये छात्र एवं जगुआर कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर दीपक शर्मा ने गांव, तहसील एवं जिलास्तर के बिचौलियों को हटाकर अपना उत्पाद डायरेक्ट कंपनी को बेच कर सीधा लाभ कमाने के लिए टिप्स दिए। इस मौके पर ग्रीन गुरु जी ने राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक, भागवत सिंह को अभियान का कैप व बारह मासी सहजन का पौध प्रदान करने के साथ सत्य प्रकाश सिंह को एलोवेरा का पौध व संचालक , शैलेन्द्र कुमार सिंह,अधिवक्ता,हाईकोर्ट को सतावर का पौध भेट करने के साथ कुछ लोगो को सहजन का बीज व सतावर का पौध भेट किया।
कार्य क्रम के आयोजक डॉ. अशोक कुमार सिंह,एम.बी. बी.एस. एम. डी., डायरेक्टर,चुनार फॉर्मर फॉर्म प्रोड्यूसर कम्पनी, लालपुर,नौडिहा ने संगोष्ठी में आए हुए सभी लोगो का आभार प्रकट किया।
किसान गोष्ठी में त्रिभुवन सिंह, बरिष्ठ अधिवक्ता,रामधनी सिंह,ई. अरुण कुमार सिंह, राम कुमार सिंह, डा.अरविंद पटेल , नील रतन सिंह,संजीव कुमार सिंह,रैकरी, कमला प्रसाद सिंह,शीतला सिंह व अन्य किसान गण उपस्थित रहे।

क्राइम ब्यूरो चीफ संसार पाठक की रिपोर्ट

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *