कैविनेट मंत्री राकेश सचान ने ग्रीन गुरु जी को किया सम्मानित
कैविनेट मंत्री राकेश सचान ने ग्रीन गुरु जी को किया सम्मानित
राजकीय इण्टर कॉलेज, मीरजापुर के खेल मैदान में आयोजित गरीब कल्याण जनसभा के दौरान प्रदेश के कैविनेट मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री राकेश सचान ने खेल क्रान्ति एवं पर्यावरण शुद्धिकरण फाउंडेशन द्वारा संचालित पर्यावरण शुद्धिकरण अभियान के संस्थापक,सचिव,अनिल कुमार सिंह,ग्रीन गुरु जी, मा. मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ जी द्वारा गंगा सेवक सम्मान से सम्मानित,प्रवक्ता,शारीरिक शिक्षा, ,शान्ति निकेतन इण्टर कॉलेज,पचोखरा,मीरजापुर , हिमालय उड बैज स्काउट,जिला सदस्य ,नमामी गंगे, जिला गंगा संरक्षण समिति, जिला पर्यावरणीय समिति, मीरजापुर, तहसील खेल विकास संवर्धन समिति, मड़िहान द्वारा 01 जुलाई 2015 से लगातार प्रति दिन किये जा रहे पौध रोपण के 2539 वें दिन के पौध रोपण के पूर्ण होने के उत्कृष्ट कार्य हेतु बुके व मां विंध्यवासिनी की प्रतिमा देकर आयोजित सभा में कार्य क्रम के मुख्य अतिथि राकेश सचान, कैविनेट मंत्री, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम,खादी एवं ग्राम उद्योग,रेशम,हथकरघा तथा वस्त्र उद्योग विभाग,उत्तर प्रदेश, विशिष्ठ अतिथि, रविन्द्र जायसवाल, राज्य मंत्री ,स्वतंत्र प्रभार ,स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन तथा अनूप प्रधान, बाल्मीकि, राज्य मंत्री राजस्व विभाग ने सयुक्त रूप से सम्मानित किया।
इस अवसर पर ग्रीन गुरु जी ने सभी मंत्रियों को गुग्गुल का पौध भेट किया। सम्मानित होने वाले विवेक बरनवाल, कुलदीप शुक्ल व अन्य लोगो के साथ जाह्नवी प्रकाश तिवारी जिला संयोजक प्रबुद्ध प्रकोष्ठ,चंद्रांसू गोयल
कौशल जी उपस्थित थे।
क्राइम ब्यूरो चीफ संसार पाठक की रिपोर्ट।