November 20, 2024

न्यूज़ समाज उत्थान समिति ने निःशुल्क समर कैम्प के आयोजक व शिक्षकों को किया सम्मानित

 

 

समाज उत्थान समिति ने निःशुल्क समर कैम्प के आयोजक व शिक्षकों को किया सम्मानि

इटावा जनहितकारी संस्था “समाज उत्थान समिति ” इटावा की संरक्षिका स्वर्गीय कमला देवी कुशवाह की पुण्य स्मृति में समिति के मुख्य संरक्षक “वी के सिंह” (आईआरएस) सलाहकार विश्व बैंक,पूर्व डीजी कस्टम एवं एक्साइज, भारत के निर्देशन में तथा महामहिम राज्यपाल द्वारा सम्मानित हरीशंकर पटेल अध्यक्ष समाज उत्थान समिति के द्वारा निःशुल्क समर कैंप के आयोजक अनिल कुमार राजपूत इंचार्ज प्रधानाध्यापक,रायपुरा एवं रमेश चंद्र राजपूत,प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय,सूखाताल ने संयुक्त रुप से कम्पोजिट विद्यालय रायपुरा,बढ़पुरा इटावा में दिनांक 21 मई 2022 से 15 जून 2022 तक ग्रीष्म अवकाश में प्रतिदिन प्रातः 6:00 से 8:00 तक सफलता पूर्वक निःशुल्क समर कैंप के अंतर्गत बच्चों को प्रार्थना,गायत्री मंत्र, योगा,सामान्य ज्ञान,कराटे व विभिन्न प्रकार के खेलों आदि में बच्चों को प्रशिक्षित किया जा रहा है।जिससे बच्चे ग्रीष्म अवकाश में भी शिक्षा की मुख्यधारा से जुड़े रहें।

समाज उत्थान समिति,इटावा ने कम्पोजिट विद्यालय रायपुरा बढ़पुरा, इटावा के आयोजक अनिल कुमार राजपूत इंचार्ज प्रधानाध्यापक, कम्पोजिट विद्यालय रायपुरा एवं रमेश चद्र राजपूत प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय सूखाताल,बढ़पुरा,श्रीमती सीमा राजपूत सहायक अध्यापक कम्पोजिट विद्यालय रायपुरा,योगा प्रशिक्षिका शिवानी राजपूत पूर्व छात्र रायपुरा,कराटें प्रशिक्षका शुभि पटेल एवं तेजस पटेल को अंग वस्त्र व सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित गजेंद्र सिंह तोमर “सेवा निवृत्त” फ्लाइंग ऑफिसर भारतीय वायु सेना ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए बच्चों को सफलता के गुण भी बताए। विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित संजीव भदौरिया,जिला कोषाध्यक्ष भाजपा,हुकुम सिंह राजपूत सांसद प्रतिनिधि साक्षी महाराज एवं वीरेंद्र सिंह भदौरिया अध्यक्ष चंबल घाटी विनोबा भावे,इटावा ने समाज उत्थान समिति व निःशुल्क समर कैंप के आयोजकों के कार्यों की सराहना की।

कार्यक्रम के आयोजक हरिशंकर पटेल अध्यक्ष समाज उत्थान समिति,इटावा मे आए हुए सभी अतिथियों का अभिनंदन एवं वंदन करते हुए निशुल्क समर कैंप के आयोजकों व प्रशिक्षकों की भूरि-भूरि प्रशंसा की और अन्य विद्यालयों से उम्मीद जताई की आपकी तरह अन्य विद्यालय भी ऐसे समर कैंप आयोजित करें तभी बच्चों का भविष्य उज्जवल बन सकेगा।

अध्यक्षता कर रहे ज्ञान सिंह राजपूत अध्यक्ष एसएमसी कम्पोजिट विद्यालय,रायपुरा ने आए हुए सभी अतिथियों का हृदय से आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के छात्र- छात्राओं अभिभावकों एवं कृष्णा श्रीवास्तव का विशेष योगदान रहे

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *