November 20, 2024

मथुरा सी एल ए सीनियर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र विशालचौधरी ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स में अपना परचम लहराया

सी एल ए सीनियर सेकेंडरी के 12वीं के छात्र विशाल चौधरी ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स के तहत चौथे संस्करण का आयोजन हरियाणा के पंचकूला 4 जून से 13 जून तक चल रहा हैं।जिसमें 25 खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन चल रहा है इसमें 8500 से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे है ।जिसमें छात्र विशाल ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स कबड्डी में उत्तर प्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए कास्य पदक जीतकर मथुरा व विद्यालय का नाम रोशन किया है । विशाल चौधरी मूल रूप से नौहझील ब्लॉक के अंतर्गत गांव सल्ल एक साधारण किसान शीशराम के पुत्र हैं । इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य श्री नरेंद्र सिंह चौहान ने बताया विशाल चौधरी पढ़ाई के साथ-साथ खेल में भी अच्छी रुचि रखता है।विशाल चौधरी ने इस बार कक्षा 12वीं की वाणिज्य वर्ग से सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं दी। और उन्होंने बताया कि छात्र को स्कूल पहुंचने पर स्वागत किया जाएगा ।स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर अनुज अग्रवाल ने विद्यालय परिवार व छात्र के परिवार को बधाई दी हैं और उन्होंने कहा हम विद्यार्थियों की सर्वांगीण विकास के लिए संकल्पित हैं इसी को दृष्टिगत रखते हुए इस बार विद्यालय में मानविकी वर्ग की कक्षाएं प्रारंभ हो रही हैं जिससे कि विद्यार्थी सिविल सर्विस की तैयारियां कर सके। देश की सिविल सेवा में अपने क्षेत्र का नाम रोशन कर सकें।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *