नई आकस्मिक चिकित्सा सेवा एंबुलेंस 108 को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना
सादात (गाजीपुर) – सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सादात में चिकित्सा अधिकारी डाक्टर रामजी सिंह ने नई आकस्मिक चिकित्सा सेवा एंबुलेंस 108 को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । रवाना करने से पूर्व नई एंबुलेंस का वार्ड ब्वाय जिला अध्यक्ष ओंकार नाथ पांडे ने नारियल फोड़कर पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चन किया । । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सादात पर पूर्व एंबुलेंस 108 ढाई लाख किलोमीटर से अधिक चल चुकी थी और जर्जर हालत में थी । जो आए दिन खराब रहती थी । शासनादेश के अनुसार ढाई लाख से अधिक चल चुकी एंबुलेंस को बदलने के क्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सादात को भी एक नई एंबुलेंस प्राप्त हुई जिसका आज पूरे विधि विधान के साथ पूजा करके रवाना किया गया । नई एंबुलेंस मिलने से क्षेत्र के लोगों को तत्काल एंबुलेंस की सुविधा मिल सकेगी । इस मौके पर एंबुलेंस चालक नवनीत दिक्षित , एमरजैंसी मेडिकल टेक्निशियन संजय प्रजापति , ईएमई मोहम्मद फरीद , बड़े बाबू शमशेर अली और वार्ड ब्वाय राम अवध यादव मौजूद रहे ।
ब्यूरो चीफ रामदत्त विश्वकर्मा की रिपोर्ट ।