न्यूज़ महेवा इटावा ग्राम पंचायत असदपुर में हरिशंकरी वृक्ष लगाकर मनाया गया पर्यावरण दिवस
जिला ब्यूरो चीफ इटावा से नन्द किशोर शाक्य
महेवा ब्लॉक के ग्राम पंचायत असदपुर में अमृत सरोवर योजना के अंतर्गत एक तालाब के सुंदरीकरण का निर्माणकार्य चल रहा है। जिसका निर्माण कार्य मनरेगा द्वारा करवाया जा रहा है।
आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर निर्माणाधीन तालाब के किनारे हरिशंकरी वृक्ष लगाकर तालाब सुंदरीकरण को एक नई दिशा प्रदान की गई।
रेंज कोठी लखना में तैनात फॉरेस्ट इंस्पेक्टर आर पी शर्मा ने हरिशंकरी के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि हरिशंकरी में एक ही स्थान पर एक साथ पीपल, बरगद एवं पाकर तीनों वृक्षों को साथ लगाया जाता है।
इस तरह ये तीनों वृक्ष एक साथ तैयार किये जाते हैं। दरअसल ये तीनों वृक्ष पर्यावरण में संतुलन बनाये रखने में महत्वपूर्ण सहायक हैं। ये ऑक्सीजन के प्रमुख स्रोत हैं एवं प्रदुषण को नियंत्रित करने में भी इन तीनों वृक्षों का विशेष योगदान होता है।
वृक्षारोपण के दौरान पंचायत सचिव उमाकांत, देवेंद्र दोहरे, शिखा रानी, प्रधानपति मुन्नीलाल दोहरे, रूबी तिवारी, पप्पू तिवारी, पुत्तन तिवारी,मनोज दोहरे सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।