November 20, 2024

न्यूज़      महेवा इटावा ग्राम पंचायत असदपुर में हरिशंकरी वृक्ष लगाकर मनाया गया पर्यावरण दिवस

जिला ब्यूरो चीफ इटावा से नन्द किशोर शाक्य

महेवा ब्लॉक के ग्राम पंचायत असदपुर में अमृत सरोवर योजना के अंतर्गत एक तालाब के सुंदरीकरण का निर्माणकार्य चल रहा है। जिसका निर्माण कार्य मनरेगा द्वारा करवाया जा रहा है।

 

आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर निर्माणाधीन तालाब के किनारे हरिशंकरी वृक्ष लगाकर तालाब सुंदरीकरण को एक नई दिशा प्रदान की गई।

 

रेंज कोठी लखना में तैनात फॉरेस्ट इंस्पेक्टर आर पी शर्मा ने हरिशंकरी के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि हरिशंकरी में एक ही स्थान पर एक साथ पीपल, बरगद एवं पाकर तीनों वृक्षों को साथ लगाया जाता है।

इस तरह ये तीनों वृक्ष एक साथ तैयार किये जाते हैं। दरअसल ये तीनों वृक्ष पर्यावरण में संतुलन बनाये रखने में महत्वपूर्ण सहायक हैं। ये ऑक्सीजन के प्रमुख स्रोत हैं एवं प्रदुषण को नियंत्रित करने में भी इन तीनों वृक्षों का विशेष योगदान होता है।

वृक्षारोपण के दौरान पंचायत सचिव उमाकांत, देवेंद्र दोहरे, शिखा रानी, प्रधानपति मुन्नीलाल दोहरे, रूबी तिवारी, पप्पू तिवारी, पुत्तन तिवारी,मनोज दोहरे सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *