November 19, 2024

*विश्व प्रेस संगठन की टीम ने इटावा जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा*

*विश्व प्रेस संगठन की टीम ने इटावा जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा*

इटावा आज हिंदी पत्रकारिता दिवस के मौके पर विश्व प्रेस संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री हिमांशु गुप्ता जी के निर्देशन में जनपद इटावा टीम के साथ माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्य नाथ जी उत्तर प्रदेश शासन को संबोधित सात सूत्रीय ज्ञापन जनपद इटावा की पूरी टीम ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर पत्रकारों के हित में मांगों को रखते हुए‌ कार्यवाहक जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा
1- स्वास्थ्य लाभ योजना के अंतर्गत आयुष्मान योजना से पत्रकारों को जोड़ा जाए।
2-सभी पत्रकारों को सरकार की लाभ योजनाओं में वरीयता दी जानी चाहिए
3- पत्रकारों के वाहन को टोल फ्री करने की मांग।
4-पत्रकारों के साथ शासन प्रशासन द्वारा खबरों पर सहयोग करना चाहिए जिससे पत्रकार निडर होकर पत्रकारिता कर सकें
5- पत्रकारों को कम से कम ₹10000 मासिक मानदेय दिया जाना चाहिए
6- पत्रकारों के साथ होने वाली घटनाओं को देखते हुए पत्रकारों के ऊपर हो रहे उत्पीड़न को रोका जाए और उच्च स्तरीय जांच कर ही मुकदमा दर्ज किया जाए

7-गैर मान्यता प्राप्त पत्रकारों को समानता की दृष्टि से देखा जाए और शासन प्रशासन द्वारा उनके साथ भेदभाव ना किया जाए

इन सात मांगों के साथ राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन सिंह, प्रदेश प्रभारी अनिल चौधरी ,प्रदेश सचिव डॉ अखिलेश कुमार गौतम, जिला अध्यक्ष रामनरेश पोरवाल, जिला प्रभारी अवनीश कुमार गौतम, अतुल कुमार पोरवाल जिला महामंत्री, नंदकिशोर शाक्य जिला उपाध्यक्ष, विपिन कुमार शाक्य तहसील अध्यक्ष जसवंतनगर, विमल कुमार गौतम, राजीव यादव ,विनीत कुमार, राहुल कुमार ,विक्रम सिंह, शीला देवी, और दर्जनभर से अधिक पत्रकार मौजूद रहे

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *