November 19, 2024

भर्थना इटावा* *निवाड़ी कला के निकट कुशगवां अहिरान में विशाल कबीर बीजक का आयोजन*

*भर्थना इटावा*

*निवाड़ी कला के निकट कुशगवां अहिरान में विशाल कबीर बीजक का आयोजन*

इटावा जनपद के भर्थना तहसील स्थित ग्राम कुशगवां अहिरान में चल रहे विशाल कबीर बीजक के आयोजन में आज कबीरपंथी लोगों ने भारी संख्या में पहुंचकर कबीर गाथा का रसपान किया।
इस विशाल कबीर बीजक आयोजन बामसेफ जिला संयोजक अमरचंद दोहरे के ज्येष्ठ भ्रातृ श्रद्धेय राम महेश दोहरे जी के माध्यम से कराया जा रहा है। बीते दशक में श्रद्धेय राम महेश दोहरे जी ने अपने परम गुरु मुक्तामणि दास द्वारा गुरू दक्षिणा ली थी और उसी समय से उनके मन मे विचार था कि एक बार अपने निवास स्थान कुशगवां अहिरान में कबीर बीजक का आयोजन सम्पन्न हो। और सन्त गुरुओं की दया से 7 दिवसीय कबीर बीजक का आयोजन चल रहा है।
सरसकथा वाचक जयनारायण पटेरिया के माध्यम से महापुरुष कबीरदास जी के जीवन पर प्रकाश डाला गया और जीवन मे गुरुओं के महत्व को बताया गया। ये जानकर श्रोताओं के चेहरे खिल उठे। और उनके हृदय में गुरुओं के प्रति दया का भाव उत्पन्न हुआ।

बामसेफ जिला संयोजक अमरचंद दोहरे ने इस विशाल कबीज बीजक में ग्राम वासियों एवं क्षेत्र वासियों से बढ़चढ़ कर सम्मिलित होने की अपील की और 8 जून को विशाल कबीर भोज के साथ कबीर बीजक को सम्पन्न कराने में सहयोग की अपील भी की।
क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी प्रशि कान्त उर्फ सन्दीप गौतम ने तथागत गौतम बुद्ध, सन्त कबीरदास एवं बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर, सहित अन्य महापुरुषों के जीवन पर प्रकाश डालते हुए श्रोताओं को महत्पूर्ण जानकारियां दीं। इसके साथ ही बिना किसी मतभेद के भाईचारा बनाकर मिलजुलकर रहने और देश को उज्ज्वल भविष्य की ओर अग्रेषित करने की अपील भी की।

कार्यक्रम में सुमित नारायण, महिपाल सिंह, अजयपाल सिंह शिक्षक, शनि, जितेंद दोहरे, शिव प्रसाद, बाबूराम, राममोहन, हृदेश कुमार, आयुष, सौरभ, सोबरन, पुष्पेंद्र, जैसीराम सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *