November 19, 2024

ड्राइवरों के नेत्र परीक्षण शिविर का उद्घाटन पूर्व सांसद किया

 

संस्था नेचर कंजर्वेशन एंड ह्यूमन वेलफेयर सोसाइटी एवं सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जसवंत नगर मलाजनी के पास कोलकाता दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग 2 पर द्वितीय दिन के ट्रक ड्राइवरों के नेत्र परीक्षण शिविर के दूसरे दिन का उद्घाटन पूर्व सांसद व विधायक रघुराज शाक्य ने लाल फीता काटकर किया।
उन्होंनेे शिविर के उद्घाटन में ट्रक ड्राइवरों को संबोधित करते हुए कहा कि यह संस्था 22 वर्षों से सामाजिक कार्य करती आ रही है संस्था के कार्य सराहनीय है जल बचाने के लिए पर्यावरण पौधारोपण स्वास्थ्य परीक्षण और आज नेत्र परीक्षण के कार्यक्रम संस्था पूर्व से कर रही है। ट्रक ड्राइवरों के नेत्र परीक्षण अत्यंत सराहनीय है। नजर की कमजोरी की वजह से होने वाली दुर्घटनाओं में इससे कमी लाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि ट्रक ड्राइवर सड़क सुरक्षा से जुड़े नियमों का पालन करें तो असमय में होने वाली दुर्घटनाएं और मौतों को रोका जा सकता है। भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार बिना किसी भेदभाव के जनता के कल्याण के कार्यों को करती आ रही है। सड़क सुरक्षा सप्ताह इसीलिए मनाया जा रहा है ताकि दुर्घटनाओं को कम किया जा सके।
इससे पूर्व संस्था के पदाधिकारियों द्वारा सांसद जी का फूल मालाओं और प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत सत्कार किया। जिसमें अति विशिष्ट अतिथि जसवंत नगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रहे विवेक शाक्य, विशिष्ट अतिथि डॉ राज बहादुर, राजेंद्र सिंह चौहान, रविंद्र गुप्ता, यदुवीर सिंह, पंकज शाक्य मंडल अध्यक्ष, महेश गुप्ता, अभिषेक प्रजापति, जितेंद्र शाक्य, लक्ष्मी यादव, गोविंद शर्मा, शीलू तोमर, विपिन यादव,यदुवीर सिंह आदि भाजपा नेताओं को भी प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया। दूसरे दिन के कैंप में 150 ट्रक ड्राइवरों व परिचालकों के नेत्र परीक्षण किया। फौजी ढाबा, सम्राट ढाबा, प्रधान ढाबा, राजिस्थान ढाबा पर ट्रक ड्राइवरों ने नेत्र जांच कराई। जिसमें ड्राइवरों को नजर का चश्मा निशुल्क प्रदान किया गया। शिविर में दानिश ने नेत्र परीक्षण किया संस्था के कोऑर्डिनेटर सोनिया चक एवं जय मिश्रा के साथ संस्था के अध्यक्ष राधेश्याम सचिव निर्मल सिंह, सचिन चक आदि लोगों ने कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित किया।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *