भारतीय किसान यूनियन मिर्जापुर के कार्यकारिणी की मासिक पंचायत जमालपुर मु. बरईपुर नारायणपुर ,चुनार, मिर्जापुर पंचायत भवन पर रखी गई,
मीरजापुर/नरायनपुर- आज दिनांक 31/05/ 2022 दिन मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन मिर्जापुर के कार्यकारिणी की मासिक पंचायत जमालपुर मु. बरईपुर नारायणपुर ,चुनार, मिर्जापुर पंचायत भवन पर रखी गई, जिसमें निम्न समस्याओ पर चर्चा हुई,
1. छिलवा बड़ौला नाला जमालपुर मु .बरईपुर में रेलवे लाइन से NH-7 के बीच में अतिक्रमण होने से नाला फट गया है जिससे सैकड़ों गांव के पानी का निकासी होता है अतिक्रमण के कारण लगभग सैकड़ों बीघे मे पानी भरा रहता है जिसकी सफाई अति शीघ्र कराया जाए।
2. जमालपुर मु बरईपुर मौजा में एनपीसी पंप कैनाल से निकली नहर मे कुलावा नंबर 5 कि कच्ची नाली को लगभग 300 मीटर पक्की नाली का निर्माण कराया जाए।
3. बैकुंठपुर ,निजामुद्दीन पुर शाहपुर, जमालपुर मु. बरईपुर, विशेषर पुर, मौजा में गंगानगर नारायणपुर से nh7 के दोनों तरफ पानी निकासी का नाली अवरुद्ध कर दिया गया है जिससे उक्त मौजा में पानी भरा रहता है उसकी सफाई कराकर पानी निकासी की व्यवस्था कराई जाए।
4. सभी सहकारी समितियों पर डीएपी पोटास व यूरिया और धान का बीज उपलब्ध कराया जाए।
5. बड़े हुए डीएपी का मूल्य वापस लिया जाए।
6. अहरौरा टोल प्लाजा को हटाने के संदर्भ में एक महीने बीतने के बाद भी किसी समस्या का निस्तारण नहीं हुआ आज पुनः जिलाधिकारी महोदय से मिलकर समस्या को अवगत कराया तो उन्होंने बताया कि अभी कोई आदेश नहीं आया है, हम पुनः प्रयास करते हैं, अगर समस्या का निस्तारण नहीं होता है तो भारतीय किसान यूनियन पुनः आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी।
7. जीवनाथपुर कंचनपुर मार्ग पर देवरिया मौजा में घासी हरिजन के घर से राल्हुपुर माइनर तक सड़क के किनारे पानी निकासी के लिए नाली का निर्माण कराया जाए।
8. 16,17 ,18 जून 2022 को हरिद्वार में होने वाली राष्ट्रीय शिविर में चलने के लिए जनपद मिर्जापुर के किसानों से अपील की जाती है कि अधिक से अधिक संख्या में चले।
9. खरीफ सीजन के लिए जनपद के सभी नहरों का हेड से टेल तक सफाई व मरम्मत का कार्य कराया जाए।
10. जमालपुर मु बरईपुर मे व्यक्ति विशेष के दबाव में आकर प्रलोभन लेकर सर्वे के विपरीत डायवर्जन कर 132kv के लगाये जा रहे है टावर को प्रथम सर्वे के अनुरूप लगाया जाए।
11. मौजा घाटमपुर में नाली होने के कारण विगत 5 वर्षों से पानी नहीं जा पा रहा है जिससे सिंचाई बाधित है इसकी सफाई कराई जाए।
जिसकी अध्यक्षता वर्तमान प्रधान सदानंद यादव ने की जिसमें निन्न लोग उपस्थित रहे प्रदेश सचिव प्रहलाद सिंह, सिद्धनाथ सिंह प्रदेश सचिव,जिला अध्यक्ष कंचन सिंह फौजी ,मंडल अध्यक्ष अनिल सिंह, युवा जिला अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह रामश्रृंगार सिंह जिला सचिव,धर्मेंद्र सिंह तहसील अध्यक्ष , स्वामी दयाल सिंह जिला कोषाध्यक्ष, जिला महासचिव वीरेंद्र सिंह ,जिला उपाध्यक्ष अवधेश नारायण, सिंह जिला उपाध्यक्ष,राम वृक्ष ब्लॉक अध्यक्ष, कान्ता प्रसाद सिंह पूर्व प्रधान कैलाश नाथ, महेंद्र प्रसाद लल्लन सिंह, लालजी सिंह ,रामजीत सिंह सोतीलाल, इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
मण्डल ब्यूरो चीफ सलेहा यासीन की रिपोर्ट