सिद्ध हनुमान मंदिर चमेली बन में भंडारे का आयोजन हुआ

जिला पलवल के चमेली बन में सिद्ध हनुमान मंदिर पर हनुमान जी का पंचोपचार विधि से पूजन पंडित श्याम वशिष्ठ , पंडित डोरीलाल वशिष्ठ ,कान्हा भैया ने कराया पूजा के बाद मंदिर पर भंडारे का आयोजन किया गया इस मौके पर बहुत से श्रद्धालु मौजूद रहे