एसडीएम ने बेहटा गांव पहुंचकर पंचायत भवन की देखी जमीन
सिरौलीगौसपुर।उपजिलाधिकारी प्रियासिंह तहसीलदार न्यायिक सुरेन्द्र कुमार राजस्व निरीक्षक, लेखपाल के साथ एल्गिन चरसडी बांध के भल बसे गांव बेहटा पंहुच कर राजस्व टीम से पंचायत भवन के लिये जमीन का चिन्हांकन किया।
उपजिलाधिकारी राजस्व टीम के साथ बेहटा गांव पंहुच कर राजस्व कर्मियों से पंचायत भवन निर्माण हेतु आरक्षित जमीनों का स्थलीय निरीक्षण किया और दो जमीनों को चिन्हांकित करते हुए ग्रामीणों की सहमति जानी।और उपजिलाधिकारी ने बाढ क्षेत्र के ग्रामीणों से बाढ के समय आने वाली परेशानियों को जाना समस्याओं को नोट किया।
एस डी एम ने कहा पंचायत भवन के निर्माण के लिये जमीन को देख लिया गया है दो मे से किसी एक जमीन पर शीघ्रातिशीघ्र पंचायत भवन का कार्य शुरु होगा।
इस मौके पर ग्राम प्रधान आदि उपस्थित रहे।