November 19, 2024

निर्माणाधीन सड़क के वजह से लोगो में आक्रोश व्याप्त, मार्ग  परआने-जाने में हो रहीं दिक्कतें 

निर्माणाधीन सड़क के वजह से लोगो में आक्रोश व्याप्त ,मार्ग  परआने-जाने में हो रहीं दिक्कतें


मीरजापुर /नरायनपुर – नरायनपुर के अन्तर्गत चल रहे लोक निर्माण विभाग के द्वारा अहरौरा रोड रेलवे स्टेशन क्रॉसिंग से SH -5A संपर्क मार्ग का सीसी रोड निर्माण कार्य चल रहा था जो कि मानक के अनुरूप ना होने के कारण ग्रामीणों के द्वारा कार्य रुकवा दिया गया था । जिस पर लोक निर्माण विभाग के द्वारा ना ही कोई जांच करायी गई और ना ही विभाग का कोई अधिकारी लोगो से मिलने आया । आईजीआरएस के माध्यम से जनता जब शिकायत दर्ज कराई तो SE मिथिलेश सिंह ने बिना कोई जांच कराये ही गुणवत्ता पूर्ण सड़क होने का दावा कर दिया । लोगो के द्वारा बताया गया की सड़क का निर्माण विगत 28 जनवरी 2022 से कराया जा रहा है तब से आज तक ठेकेदार के द्वारा 24 घंटे में एक बार भी पानी का छिड़काव नही कराया जाता है , सड़क पर गिट्टी और बालू फैलने के कारण आए दिन कोई ना कोई छोटी दुर्घटना होती रहती है और सड़क निर्माण का कार्य जो कि अब तक 50% भी नही हुआ है । प्रतिदिन उड़ते हुए धूल के गुबार के कारण व्यवसायी और आम जनमानस और बाजारवासी दमा के मरीज बनने के कगार पर है । कुछ दिनों में बरसात आने वाली है उस समय दुर्घटनाओं की संख्या बढ़ सकती है जिस कारण लोगो में भारी आक्रोश व्याप्त है ।   सूत्रों के अनुसार  अगर इस विषय पर जल्द से जल्द लोक निर्माण विभाग के द्वारा उचित कार्यवाही ना हुई तो ग्रामीण लोग परेशान होकर प्रशासन को हाथ में लेकर चक्काजाम करने की चेतावनी भी दी है ।

 

क्राइम रिपोर्टर वर्षा पाठक की रिपोर्ट।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *