लोक कल्याण एवं विकास के पथ पर चलने वाली मीणा गुप्ता मुखिया प्रत्याशी का चुनाव चिन्ह- चक्की छाप
लोक कल्याण एवं विकास के पथ पर चलने वाली मीणा गुप्ता मुखिया प्रत्याशी का चुनाव चिन्ह- चक्की छाप
झारखंड जिला गढ़वा के ग्राम पंचायत चपरी की मुखिया महिला प्रत्याशी मीणा गुप्ता का चुनाव चिन्ह चक्की छाप क्रम संख्या 12 है मीणा गुप्ता योग्य शिक्षित कर्मठ एवं जुझारू प्रत्याशी हैं विकास के पथ पर एवं जन कल्याण के ध्येय से मीणा गुप्ता चुनावी मैदान में है मीणा गुप्ता के पति दीपक गुप्ता ने बताया कि मैं ग्राम पंचायत चपरी के जनता जनार्दन से अपील करता हूं की ग्राम पंचायत के सर्वांगीण विकास के लिए सरकार के द्वारा दिए गए हर योजनाओं का प्रत्येक घर तक लाभ पहुंचे इस ध्येय से अपनी पत्नी को चुनाव मैदान में उतारा हूं अतः आप सभी से विशेष आग्रह है कि चुनाव चिन्ह चक्की छाप क्रम संख्या 12 पर मोहर लगाकर भारी से भारी मतों से विजई बनाते हुए अपना आशीर्वाद देने का कष्ट करें जिससे कि ग्राम पंचायत का सर्वांगीण विकास करने में मीणा गुप्ता सहायक सिद्ध हो सकें।
जिला गढ़वा से शशि कुमार की रिपोर्ट