November 19, 2024

जनपद सोनभद्र में महामहिम राज्यपाल का आगमन, मिलेंगी खुशियां संवरेगा जन – जीवन

“जनपद सोनभद्र में महामहिम राज्यपाल का आगमन, मिलेंगी खुशियां संवरेगा जन – जीवन ”

जनपद सोनभद्र में महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का आगमन दिनांक 18 मई 2022 को हुआ इनका यह कार्यक्रम 2 दिनों के लिए व्यवस्थित था | इन 2 दिनों में सर्वप्रथम महामहिम सलखन फॉसिल पार्क गई और सलखन फॉसिल पार्क के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त किया | उसके बाद सोन इको प्वाइंट के आकर्षक दृश्य का विहंगम अवलोकन किया | यहां सोन इको प्वाइंट पर कला वात्सल्य ग्राम सोसाइटी द्वारा संचालित सोन एडवेंचर के डायरेक्टर नीरज द्विवेदी ने जनपद सोनभद्र के आध्यात्मिक , पौराणिक , धार्मिक प्राकृतिक, ऐतिहासिक विषयों पर विस्तार से प्रकाश डाला | चंद्रकांता की तिलस्मी कहानियां , वीर लोरिक और मंजरी की प्रेम कथा, कर्ण्व ऋषि की तपस्थली, शकुंतला दुष्यंत का मिलन, महाराज भरत का जन्म, शकुंतला को दुर्वासा ऋषि द्वारा शाप , शकुंतला की अंगूठी सोन नदी में खो जाना , शकुंतला दुष्यंत के मिलन की रोचक कहानी, मछंदर नाथ की तपस्थली आदि विभिन्न विषयों पर नीरज द्विवेदी ने विस्तार से बताया | महुअरिया वाइल्ड लाइफ में पाए जाने वाले विश्व के दुर्लभ काले हिरण ब्लैकबक की भी चर्चा की गई | जनपद सोनभद्र के विभिन्न गुफाओं , पर्यटक स्थलों पर भी प्रकाश डाला | जनपद सोनभद्र में साहसिक पर्यटन और ग्रामीण पर्यटन पर भी द्विवेदी जी ने महामहिम को विस्तार से बताया | महामहिम ने भी अपने अनुभव को साझा करते हुए सलखन फॉसिल पार्क में फॉसिल्स एजुकेशन सेंटर के निर्माण एवं जगह जगह साईनेजेज बोर्ड लगवाने एवं पर्यटन को नया आयाम देने के लिए अन्य सुझाव दिए | उन्होंने गुजरात टूरिज्म की तर्ज पर जनपद सोनभद्र के पर्यटन को भी विकसित करने के लिए सुझाव दिए | जनपद सोनभद्र के सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करने के बाद महामहिम बभनी की चपकी में स्थित सेवा कुंज आश्रम में वनवासियों को लाभान्वित करने के लिए वहां पर गई | महामहिम के आगमन से जनपद में विभिन्न आयामों के विकास की संभावनाएं प्रबल हो गई है खासतौर से पर्यटन उद्योग को बढ़ावा मिलने की विशेष संभावनाएं है |

 

मण्डल ब्यूरो चीफ सलेहा यासीन की रिपोर्ट

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *