सिरौलीगौसपुर एसडीएम प्रिया सिंह ने बीडीओ सहित अधिकारियों से की बैठक
सिरौलीगौसपुर।उपजिलाधिकारी प्रियासिंह ने बी डी ओ सिरौलीगौसपुर तहसीलदार आदि के साथ रात्रि 7 बजे बैठक करते हुए गौआश्रय स्थलों मे हरा चारा मुहैय्या कराने तहसील परिसर के पार्को तथा गांवो की नाली चकमार्गो की समस्याओं को शार्ट आउट करने पर विचार विमर्श किया।
बैठक मे उपजिलाधिकारी ने खंण्ड विकास अधिकारी ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह तहसीलदार सुरेन्द्र कुमार से कहा गांवो की सडक चकमार्गो व अन्य जमीन सम्बंधित समस्याओं को राजस्व विभाग तथा विकास विभाग की संयुक्त टीम के साथ समाधान करा कर शासन की मंशानुरुप गांवो के चक मार्गो नाली आदि की समस्याओं का निस्तारण कराकर ग्रामीणों सडक चक मार्ग शौंचालय आदि योजनाओं से लाभान्वित करें।एस ड एम ने गौआश्रय स्थलों पर हरा चारे की ब्यवस्था करने पर जोर देते हुये कहा कि चारागाह की जमीनों का राजस्व टीमे शीघ्राति शीघ्र सीमांकन करा कर हरा चारा बुआने के लिये ग्राम पंचायतों के सिपुर्द चारागाह की जमीनों को कराया जायेगा, तहसील परिसर के पार्को के सौन्दर्यीकरण पर भीबैठक में विचार विमर्श किया गया। विदित रहे की उपजिलाधिकारी तहसीलदार बी डी ओ सहायक विकास अधिकारी आदि अधिकारी तहसील ब्लाक मे रात्रि निवास कर रहे हैं।इस बाबत उपजिलाधिकारी प्रिया सिंह ने कहा कि रात्रि मे भी जनता का कार्य पडने पर हम सभी अधिकारी मौजूद रहते है ग्रामीणों की यदि कोई समस्या रात्रि में पडे सम्पर्क करें समस्या के समाधान का हर सम्भव प्रयास किया जायेगा।