ग्राम पंचायत घघरी से बी.डी.सी. महिला प्रत्याशी ललिता देवी का चुनाव चिन्ह हैं- बल्ला छाप

ग्राम पंचायत घघरी से बी.डी.सी. महिला प्रत्याशी ललिता देवी का चुनाव चिन्ह हैं- बल्ला छाप
झारखंड जिला गढ़वा के ग्राम सभा घघरी के क्षेत्र पंचायत सदस्य (बी.डी.सी.) की महिला प्रत्याशी श्रीमती ललिता देवी पत्नी बलराम कुमार बैठा का चुनाव चिन्ह बल्ला छाप क्रम संख्या 3 पर है क्षेत्र के सर्वोमुखी विकास के लिए योग्य कर्मठ जुझारू एवं इमानदार महिला के रूप में प्रत्याशी ग्राम पंचायत घघरी के लिए सभी सम्मानित ग्रामीण जनता से बलराम कुमार बैठा ने अनुरोध करते हुए क्रम संख्या तीन पर मोहर लगाकर विजई बनाने हेतु ग्राम पंचायत के लोगों से निवेदन किया।
जिला गढ़वा से शशीकांत मिश्रा की रिपोर्ट