मां विंध्यवासिनी की गोद में चल रहे संगीतमय दिव्य राम कथा के छठे दिन श्री अनूप जी महाराज ने भक्तों को भगवान श्री रामचंद्र जी के वन गमन की कथा सुनाइ
मीरजापुर (विन्ध्याचल) मां विंध्यवासिनी की गोद में चल रहे संगीतमय दिव्य राम कथा के छठे दिन श्रीधाम अवध से पधारे अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पूज्य संत श्री अनूप जी महाराज ने भक्तों को भगवान श्री रामचंद्र जी के वन गमन की कथा सुनाइ।
कथा सुनकर श्रोता रो पड़े भगवान ने जन कल्याण के लिए सहजता पूर्वक वन गमन को स्वीकार कर लिया यदि। भगवान के वन गमन के लिए अवध में वोट डलवाए गए होते तो भगवान के विरोध में केवल और केवल 2 वोट पड़ते वह भी केवल मां कैकई व मंथारा के ।भगवान सहज स्वीकार कर बन गए ,केवल और केवल मर्यादा ,जग कल्याण के लिए इसीलिए भगवान श्री रामचंद्र मर्यादा पुरुषोत्तम कहलाए ।
जिला मिर्जापुर से क्राइम ब्यूरो चीफ संसार पाठक की रिपोर्ट